एक ऐसा अस्पताल....जहां रात में बीमार होकर आना मना है
अनूपपुर :- जिले के ग्राम पंचायत के कोठी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मेडिकल ऑफिसर द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में एक नोटिस चश्पा किया गया है। जिसमे लिखा है कि डॉक्टर की कमी को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोठी में प्रसव कराने आई हुई महिलाओं को छोडकर कोई अन्य प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं नहीं दी जाएगी।सवाल तह उठता है कि अगर कोई व्यक्ति रात में बीमार हो जाए या कोई दुर्घटना हो जाए तो पीड़ित कहा जाएंगे ।
अनूपपुर जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थिति यह है कि डॉक्टर की कमी के कारण शाम को 6ः00 बजे से लेकर सुबह के 9ः00 बजे तक मरीज को इलाज कराने के लिए नही आने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग में जगह-जगह नोटिस तक चश्पा कर दिए गए हैं, जिसमें स्पष्ट रूप उल्लेखित गया है कि डॉक्टरों के न होने के कारण डिलीवरी मरीज के सिवाय किसी अन्य मरीज के आपातकाल की सेवाएं नहीं की जाएगी जो कि स्वास्थ्य विभाग के सारे नियम को दरकिनार कर मेडिकल ऑफिसर द्वारा जारी की गई है।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोठी कोतमा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है जहाँ से विधायक दिलीप जैसवाल मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री है वहाँ के स्वास्थ केंद्र में चिपकाया गया यह नोटिस डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों के दावे का मखौल उड़ा रही है ।
अनुपम सिंह
पब्लिकप्रवक्ता