यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को वितरित किए पम्पलेट
शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय जैतहरी मे यातायात जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित
अनूपपुर :- सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय जैतहरी में ट्रैफिक पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमें बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
यातायात प्रभारी ज्योति दुबे द्वारा बच्चों को बताया गया, कि सड़क पर पैदल चलते समय हमें किन-किन सावधानियां का ध्यान रखना चाहिए। कौन सी लापरवाहियां हैं जो दुर्घटना का कारण बनती हैं। बच्चों को रोड मार्किंग, रोड साइन ,ट्रैफिक सिग्नल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा गुड सेमोरिटर्न योजना, पीड़ित प्रतिकर योजना, राइट ऑफ वे ,लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया के विषय में विस्तार से बताया गया । जागरूकता कार्यशाला के दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य श्री एस के श्रीवास्तव स्कूल के अन्य शिक्षक यातायात से प्रधान आरक्षक रामधनी तिवारी एवं आरक्षक गणेश यादव उपस्थित रहे।
**वाहनों में लगाए गए रेडियम रिफ्लेक्टर**
जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज वाहनों के पीछे यातायात पुलिस द्वारा रिफ्लेक्टर एक रेडियम लगाए गए जिससे रात्रि के समय खड़े वाहनों से टकराकर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
वाहन चालकों को वितरित किए गए पम्पलेट
ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोको टोको अभियान चलाकर वाहन चालकों को रोककर यातायात नियमों की जानकारी से युक्त पंपलेट वितरित किए गए तथा उनसे अपील की गई थी कृपया इन सभी नियमों का पालन करते हुए ही वाहन चलाएं।
**यातायात पुलिस अनूपपुर*