भगवान सहस्त्रबाहु पूजन एवं कलचुरी जायसवाल समाज सम्मेलन आज चाका मे होगा संपन्न
अनिल जायसवाल
कोतमा :- राजराजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु सहस्त्रार्जुन या कार्तवीर्य अर्जुन के नाम से भी जाना जाता है. ये विष्णु के मानस प्रपुत्र और सुदर्शन के अवतार थे. सहस्त्रबाहु, चंद्रवंश के राजा थे.जिनकी पूजन विगत वर्ष की भांति इस वर्ष कलचुरी जायसवाल समाज की ओर से 19 जनवरी 2025 रविवार को जनपद पंचायत कोतमा के अंतर्गत ग्राम पंचायत रेउसा के ग्राम चाका में शोभा यात्रा के साथ प्रारंभ होगी जिसमे सुबह 11 बजे से 12 बजे तक शोभा यात्रा इसके बाद दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक राजराजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु जी की पूजन अर्चन हवन एवं दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम अतिथियों का स्वागत बंधन एवं उद्बोधन सामाजिक परिचय तत्पश्चात 3: बजे के बाद क्षेत्र से आए हुए कई हजारों की संख्या मे स्वजातीय बंधुओ एवं मुख्य अतिथियों का स्वरुचि भोज होगी स्वरुचि भोज होने के पश्चात प्रतिभावान छात्र छात्रों को सम्मान होगी जिसमें मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश राज्य मंत्री कुटीर एवं ग्रामों उद्योग ( स्वतंत्र प्रभार ) दिलीप जायसवाल लोक स्वस्थ परिवार कल्याण चिकित्सा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्याम बिहारी जायसवाल विशिष्ट अतिथि राकेश जैसवाल सीधी विनय जायसवाल पूर्व विधायक महेंद्रगढ़ घनश्याम जायसवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शहडोल श्याम बापू जायसवाल प्रदेश उपाध्यक्ष जयसवाल समाज मध्य प्रदेश श्रीमती हिमाद्री सिंह सांसद क्षेत्र शहडोल जय सिंह मरावी विधायक जैतपुर विधानसभा क्षेत्र एवं क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि गण तथा जयसवाल स्वजातीय बंधु तथा कई कई हजारों की संख्या में विभिन्न ग्राम से ग्रामीण जन उपस्थित होंगे कलचुरी जायसवाल समाज मुख्यालय बिल्टुकारी के अध्यक्ष ने बतलाया कि भगवान राज राजेश्वर सहस्त्रबाहु पूजन मुख्यालय बिल्टुकारी के अंतर्गत ग्राम रेउसा. चाका . खमरौध. जरा टोला. खोड़री नंबर 1. दर्शीला.बोडरी. बिलटुकरी इत्यादि आते हैं उन्होंने भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा तथा समाज के कार्यक्रम में स्वजातीय बंधु क़ो अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आवाहन किए हैं