वापस लौट कर गोबरी की जंगल पहुचे हाथी
शशिधर अग्रवाल
अनूपपुर :- दो हाथियों का समूह आज 16वें दिन अनूपपुर जिले के जैतहरी तहसील,थाना एवं वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत एवं बीट गोबरी के जंगल में ठहरकर विश्राम कर रहे हैं दोनों हाथी पिछले दो दिनों से राजेंद्रग्राम वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत एवं बीट पटना अंतर्गत बैहार एवं गिरवी से लगे जंगलों में दिन में ठहरने बाद रात होते ही ग्रामीण अंचलों में ग्रामीणों के घरों एवं खेत-बाडियों में तोड़फोड़ कर,घुस कर विभिन्न तरह के अनाजों को अपना आहार बनाते रहे जो सोमवार की रात बैहार के दोखवाटोला मंगलवार की रात अनूपपुर तहसील एवं वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत लखनपुर,दुधमनिया एवं पगना के बांका में विचरण करते हुए ग्राम पंचायत गोबरी के ठेगरहा,भदराखार,गोबरी में विचरण करते हुए एक झोपड़ी एवं 6 किसानों के खेतों में लगी विभिन्न तरह की फसलों को आहार बनाते हुए बुधवार की सुबह अपने नियत स्थाई स्थल झुरहीतालाब,ठाकुरबाबा के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं जो देर रात किस ओर पहुंचकर तांडव मचाएंगे यह रात होने पर ही पता चल सकेगा दोनों हाथियों के निरंतर जिले में विचरण होने पर वन विभाग,पुलिस विभाग का गश्ती दल हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्राम पंचायतो के जनप्रतिनिधि,सरपंच एवं कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों द्वारा निरंतर नजर बनाए रखते हुए ग्रामीणों को सजक तथा सतर्क रहने की बात कह रहे हैं इस दौरान हाथी प्रभावित क्षेत्रो में बिजली आपूर्ति हाथियों की सुरक्षा को देखते हुए बंद रखी जा रही है वही राजस्व विभाग के पटवारियो द्वारा हाथियों द्वारा किए जा रहे नुकसान का स्थल निरीक्षण कर मुआवजा प्रकरण तैयार किया जा रहा है ग्राम पंचायत पंगना के ग्राम बांकाटोला में हाथियों के निरंतर आने एवं जाने से परेशान ग्रामीणों ने वनविभाग के गश्ती दल पर नाराजगी व्यक्त की जिस पर कोतवाली थाना अनूपपुर की पुलिस द्वारा ग्रामीणों को अपनी समस्याओं को जिला स्तर पर अधिकारियों के समक्ष लिखित रूप से रखे जाने का बात कही गई।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर