अमरकंटक में सुबह सुबह जैम रही है बर्फ की परत publicpravakta.com


अमरकंटक में सुबह सुबह जैम रही है बर्फ की परत


नव वर्ष पर खूब पहुंच रहे पर्यटक , तीर्थयात्री अमरकंटक 


 श्रवण उपाध्याय


अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली /पवित्र नगरी अमरकंटक में शनिवार की रात्रि ठंड ने रविवार की सुबह क्षेत्र में खर्रा जमा दिया । लोगों का कहना है कि  क्षेत्र में ठंड का प्रकोप और तगड़ा आने वाला है । दिन में धूप निकल जाने से ठंड का असर लोगों को अच्छा लगता है , पर शाम होते ही सूर्य अस्थ के बाद मौसम में ठंड का प्रभाव  दिखने लग जाता है । आज रविवार की सुबह शासकीय उद्यान अमरकंटक के एक अधिकारी कमलेश तिवारी ने बताया कि जमी ओस की बूंदे बर्फ की परत जैसे सुबह नजर आ रहा थी । आज खर्रा (ठंड) तेज रहा पर गुरुवार , शुक्रवार को कम था । आज सुबह ठंड भी काफी था लेकिन धूप जैसे जैसे ऊपर आती है ठंड कम होने लगता है । 

अमरकंटक में पर्यटक , श्रद्धालुओं की संख्या नव वर्ष के आगमन पर खूब आ रही है । लोग यहां की वादियों का भरपूर आनंद उठा रहे है । नर्मदा परिक्रमा वासियों की संख्या में भी खूब इजाफा हो रहा है । नर्मदा परिक्रमा वासियों हेतु अमरकंटक के अनेक आश्रमों में परिक्रमा वासियों की व्यवस्था हेतु एक या दो दिवस भोजन , विश्राम की व्यवस्था रहती है । पर्यटकों हेतु क्षेत्र में अनेक स्थल है , विश्रामगृह , होटल , आश्रम , धर्मशाला आदि में श्रद्धालु , तीर्थयात्री, पर्यटक आदि ठहर सकते है । अमरकंटक में प्रातः सूर्योदय (सन राइज) देखने हेतु पर्यटक खूब जाते है जिन्हें पूरा आनन्द प्राप्त होता है कारण कि आसमान इस समय पूरा स्वच्छ व साफ वातावरण रहने के कारण सूर्योदय स्पष्ट  दिखाई देता है । इसी वजह से दिन की धूप अच्छी और रात्रि ठंड का वातावरण बना रहता है ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget