कोतमा पुलिस के द्वारा ग्राम बसखला में तालाब के किनारे मिले संदिग्ध वस्तु ( रेजिन कैप्सूल) का कराया गया नष्टिकरण publicpravakta.com


कोतमा पुलिस के द्वारा ग्राम बसखला में तालाब के किनारे मिले संदिग्ध वस्तु ( रेजिन कैप्सूल) का कराया गया नष्टिकरण


प्रशासन द्वारा लापरवाही करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध जारी किया गया कारण बताओं नोटिस


अनूपपुर :- दिनांक 03.01.2025 को थाना कोतमा में इस आशय की सूचना प्राप्त हुई की ग्राम बसखला में ठोडहा तालाब के पास कोई संदिग्ध वस्तु (संभावतःविस्फोटक पदार्थ) पड़ा है। उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कोतमा के द्वारा पुलिस टीम भेजकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया। कोतमा पुलिस की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर उक्त संदिग्ध वस्तु की तस्दीक किया गया। तथा जेएमएस कंपनी के अधिकारियों के द्वारा उक्त वस्तु की जांच करायी गई। जेएमएस कंपनी के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि यह रेजिंग कैप्सूल है जो खदानों में छत पर रूफ होल रॉड को पकड़ बनाने के लिए उपयोग किया जाता है। पहले इसका उपयोग सीमेंट कैप्सूल के रूप में किया जाता था। उक्त पदार्थ को खदान के कर्मचारियों के द्वारा नस्टीकरण किया गया था। किंतु खदान के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण यह बच गया था। कोतमा पुलिस टीम के द्वारा उक्त पदार्थ (रेसिंग कैप्सूल) को जेएमएस कंपनी के सुपुर्द कर पुनःनष्ट करा दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा युक्त पदार्थ के नस्तीकरण में लापरवाही पाए जाने वाले अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget