जिला मुख्यालय के आस - पास के ग्रामो में बाघ की दस्तक
वन विभाग ने सत्रह ग्रामो में ग्रामीणों को सतर्क रहने जारी की एडवाइज़री
अनूपपुर :- इन दिनों जिला मुख्यालय के आस पास के ग्रामो में लगातार जंगली जानवरो के आमद से ग्रामीणों में दहसत का माहौल बना हुआ है। 15 दिनों से ज्यादा समय से मुख्यालय के आस पास के ग्रामो में हाथियों ने ग्रामीणों का जीना दुर्भर किया हुआ था और ग्रामीण क्षेत्रो में हाथियों ने काफी नुकसान किया है जिससे ग्रामीण डरे सहमे हुए है ग्रामीणों को अब तक हाथियों की समस्या से निजात मिल भी नही आए है और अब जिला मुख्यालय के आस पास के ग्रामो में बाघ की दस्तक सुनाई देने लगी है , 8 जनवरी को ग्राम खमरिया और सकरा के बीच शिव मंदिर के पीछे के जंगल में कुछ ग्रामीणों ने बाघ को देखा उसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई अब वन विभाग ने भी क्षेत्र में बाघ के होने की पुष्टि कर दी है विभाग ने बाकायदा जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र लिखकर अनूपपुर जिला मुख्यालय के आस पास के 17 ग्रामो के ग्रामीणों को रात में खेत,बाड़ी व जंगल मे न जाने के लिए एडवाईजरी जारी की है। संबंधित ग्राम पंचायतों सकरा और दुलहरा ने ग्रामीणों को बाघ से सतर्क रहने की समझाइस देना भी प्रारम्भ कर दिया है ।
यह लिखा गया है पत्र में
कार्यालय वन, वनपरिक्षेत्रधिकारी वन परिक्षेत्र अनूपपुर वनमण्डल अनूपपुर (म0प्र0) ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत - जैतहरी को ०७/०1/2025 को बाघ के विचरण की सूचना के संबंध में पत्र लिख गया है जिसमे लेख है कि दिनांक 08.01.2025 की सायं 05:30 बजे लगभग ग्रामीणों से प्राप्त सूचना अनुसार वन्यप्राणी बाघ वन परिक्षेत्र अनूपपुर अन्तर्गत ग्राम सकरा एवं खम्हरिया के शिव मंदिर के पास वाले जंगल में विचरण करते हुये ग्रामीणों द्वारा देखा गया जिसकी तस्दीख वन अमले द्वारा मौके पर जाकर की गई है। उक्त बाघ का विचरण ग्राम सकरा,खम्हरिया, परसवार, मौहरी, छीरापटपर, जमुड़ी, करहीबाह, बैरीबांध, निन्दावन, मेडियारास, चिल्हरी, घिरौल, ताराडाड़, चकेठी, दुलहरा, औढ़ेरा होने की संभावना है। अतः उपरोक्त ग्रामों के निवासी अपने अपने क्षेत्र में रात में घनी झाड़ी खेत बाड़ी व जंगलों में प्रवेश न करें। विशेष परिस्थिति में यदि खेतों व जंगलों में जाना पड़े तब समूह बना कर व रोशनी लेकर आवाज करते हुये जाये। अतः निवेदन है कि संबंधित ग्रामों के सरपंच / सचिव / रोजगार सहायकों को सूचित करने का कष्ट करे ।
इनका कहना है -
पूरे ग्राम में मुनादी करवाकर ग्रामीणों को बाघ से सतर्क रहने और रात्रि के समय मे अकेले खेत, बॉडी व जंगल मे न जाने के लिए समझाइस दी जा रही है ।
बोधन सिंह
सचिव, ग्राम पंचायत दुलहरा
आज सकरा में बाजार लगा था वहाँ और पुरे सकरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंसमेंट करवाकर बाघ से सतर्क रहने और रात्रि में खेत, बाड़ी व जंगल मे अकेले न जाने हेतु ग्रामीणों को समझाइस दी जा रही है और सकरा ग्राम में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को 5 बजे बंद करने अनाउंसमेंट किया गया है ।
संजय मिश्रा
सचिव , ग्राम पंचायत, सकरा