रामनगर पुलिस ने गुमशुदा वृद्ध महिला को किया दस्तयाब
अनूपपुर/रामनगर :- सूचनाकर्ता लाल देव तिग्गा पिता गोलू तिग्गा उम्र 68 वर्ष निवासी RTO चेक पोस्ट के पास थाना रामनगर के द्वारा दिनांक 15/12/24 को अपनी पत्नी सुगिया बाई तिग्गा उम्र 63 वर्ष के गुमशुदगी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया था जिस पर थाना रामनगर में गुम इंसान क्र 52/24 कायम कर जांच में लिया गया था ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी गुमशुदा व्यक्तियों की दस्तयाबी हेतु निर्देश दिए गए हैं । जिसके क्रम में गुमशुदा वृद्ध महिला को आज दिनांक 06/01/2025 को दस्तयाब किया गया है । उक्त महिला अंबिकापुर तरफ़ अपने भाई के घर चली गई थी घर में किसी को बताई नहीं थी । महिला को तलाश कर उसके घर पहुंचाया गया है जिसके लिए परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है ।
उक्त दस्तयाबी की कार्रवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुमित कौशिक,स उ नि वेदप्रकाश सिंह, आर 529 अनुराग सिंह की भूमिका रही है ।