श्री नर्मदा जन्मोत्सव के लिए बैठक संपन्न publicpravakta.com

 


श्री नर्मदा जन्मोत्सव के लिए बैठक संपन्न 

आकाश पवार 


अमरकंटक :- श्री नर्मदा जन्मोत्सव के ऐतिहासिक पावन पर्व को को हर्ष उल्लास एवं भव्य तरीके से मनाने के लिए अमरकंटक में आज श्री नर्मदा मंदिर प्रांगण में विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बैठक की अध्यक्षता प्रबंध न्यासी स्वामी हिमाद्री मुनि जी महाराज श्री कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक सानिध्य में आयोजित किया गया जिसमें आने वाले मां नर्मदा के जन्मोत्सव को कैसे और सुंदर ऐतिहासिक तरीके से मनाया जाए और किसको किसको दायित्व प्रदान किया जाए इस संदर्भ में बैठक आयोजित की गई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि नर्मदा जयंती के एक दिवस पूर्व मां श्री नर्मदा जी का विशाल शोभा रथ यात्रा मंदिर प्रांगण से लेकर पंडित दीनदयाल चौक तक जाएगा और पूरे रास्ते भजन कीर्तन पूजन पाठ अनवरत रूप से चालू रहेगा शोभा यात्रा के लौटने के पश्चात श्री अखंड कीर्तन का आयोजन मंदिर प्रांगण में शुरू किया जाएगा जो की अनवरत रूप से 24 घंटे लगातार ओम नमो नर्मदा माई रेवा पार्वती बालम सदा शिवा के जयकारे से गूंजाए मान रहेगा तत्पश्चात जन्मोत्सव के दिन मां श्री नर्मदा का विशेष पूजन विशेष श्रृंगार मां नर्मदा के पुजारीगण के द्वारा किया जाएगा एवं देव रूपी कन्याओं के पूजन के पश्चात मां श्री नर्मदा का जन्मोत्सव के पावन पर्व पर विशाल भंडारे रूपी प्रसाद का वितरण अनवरत रूप से जब तक मंदिर परिसर बंद ना हो तब तक चालू रहेगा ऐसा निर्णय नर्मदा जन्मोत्सव समिति एवं संरक्षकों के उपस्थिति में लिया गया है बैठक यह निर्णय लिया गया पूर्व की भांति इस वर्ष भी नर्मदा जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष के रूप में पुजारी श्री नर्मदा मंदिर पंडित कामता प्रसाद द्विवेदी एवं कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पुजारी श्री नर्मदा मंदिर पंडित उत्तम द्विवेदी एवं बाकी समिति के सदस्य पूर्ववर्ती की भांति ही रहेंगे बैठक में मुख्य रूप से मां नर्मदा के भंडारे के प्रसाद वितरण एवं भंडारा कैसे पूर्ण हो एवं कहां-कहां से आर्थिक रूप से मदद प्राप्त होगी जिसमें श्री कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक के द्वारा एक लाख एक हजार रुपए तथा अपने भक्तों के माध्यम से लगभग तीन लाख रुपए की व्यवस्था श्री कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक के प्रबंध निवासी स्वामी हिमाद्री मुनि जी के द्वारा कराया गया एवं नगर के गणमान्य नागरिक पुजारीगण व्यवसायिय  एवं भक्तगण अपने-अपने श्रद्धा अनुसार आर्थिक मानसिक एवं शारीरिक रूप से सहयोग प्रदान करने की संकल्प लिया उक्त बैठक में पंडित कामता प्रसाद द्विवेदी पंडित उत्तम प्रसाद द्विवेदी पंडित उमेश प्रसाद द्विवेदी पंडित रुपेश प्रसाद द्विवेदी स्वामी हनुमान दास जी महाराज पंडित हर्ष द्विवेदी श्यामलाल प्रकाश द्विवेदी सेन मारकंडेय शर्मा रणजीत सिंह नितिन अग्रवाल धर्मेंद्र सोनी अंकुर गौतम स्के जोशी संजय श्रीवास सहित नर्मदा समिति के सदस्य एवं भक्तगण उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget