बाघ के हमले से बाल बाल बचा युवक, पेड़ में चढ़कर बचाई जान, हाथियों का हंगामा भी लगातार जारी publicpravakta.com


बाघ के हमले से बाल बाल बचा युवक, पेड़ में चढ़कर बचाई जान, हाथियों का हंगामा भी लगातार जारी 


शशिधर अग्रवाल


अनूपपुर :- तहसील,थाना एवं वन परिक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत भेलमा के केरहा गांव के नजदीक जंगल में मवेशी चराते एक युवक अचानक सामने आए टाईगर के डर से पेड़ में चढ़ घबडा कर फोन करने पर और लोगों के आने पर बाल बाल बच सका वही दोनों हाथियों ने रात भर ग्राम पंचायत गोबरी के विभिन्न मोहल्ले में चहल कदमी करते हुए मकानो में तोड़फोड़ कर खेतों में लगी फसलों को अपना आहार बनाते हुए बुधवार की सुबह फिर से 23 वें दिन गोबरी के जंगल में ठहरकर विश्राम कर रहे हैं।


15 जनवरी बुधवार की साम वन परिक्षेत्र,थाना एवं तहसील जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत भेलमा के केरहा गांव के समीप स्थित सूरपानी नामक वनाधिकार जंगल के समीप केरहा निवासी बजरंग सिंह का 26 वर्षीय पुत्र महेंद्र सिंह अपने 15-20 मवेशियों को लेकर चरा रहा था तभी अचानक जंगल के बीच से एक टाईगर अचानक निकल कर एक बैल पर हमला करने की कोशिश कर रहा था जिसे देख महेंद्र ने तेजी से हो-हल्ला किया जिस पर टाईगर खड़ा हो गया इसके बाद उसकी तरफ आते देख घबराकर युवक एक पेड़ में चढ़ गया जिसके बाद टाइगर भी पेड़ के आसपास जाकर बैठ गया घबराकर युवक ने फोन से गांव में सूचना दी जिसके कुछ देर बाद गांव के लोगों के आने पर हो-हल्ला करने पर टाईगर वहां से चला गया युवक को घबराए हुए स्थिति में ग्रामीणों ने घर लेकर आया यह कौन सा टाईगर है इसकी पहचान अभी नहीं हो पायी है वही मंगलवार की देर शाम वन परिक्षेत्र,थाना एवं तहसील जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत गोबरी के जंगल में ठहरे दोनों नर हाथियों ने देर रात होने पर जंगल से निकलकर ठेंगरहा गांव से ग्राम पंचायत पगना के बरटोला,कछराटोला में विचरण करते हुए ठेंगरहा गांव के किनारे से भदराखार टोला में जाकर रात भर चहल कदमी करते हुए कुछ लोगों के मकानो में तोड़फोड़ कर घर के अंदर रखे तथा खेतों में लगे विभिन्न तरह के अनाजों को रात भर अपना आहार बनाते हुए बुधवार की सुबह फिर से 23 वें दिन अपने स्थाई तौर पर बनाए घर गोबरी के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं जो बुधवार की रात किस ओर जाएंगे यह देर रात होने पर ही पता चल सकेगा।



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget