कोतमा पुलिस ने फरार वारंटियो को किया गिरफ्तार
अनूपपुर/कोतमा :- दिनांक 11-12/ 01/25 की दरम्यानी रात्रि कांबिंग गस्त के दौरान गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश जिला बदल की चेकिंग एवं गिरफ्तारी, फरार , स्थाई वारंटियो की धर पकड़ करने का आदेश प्राप्त होने पर एक स्थाई वारंटी प्रकरण क्रमांक 768/19 धारा 138 एन आई ए के वारंटी गंगा यादव पिता रामखेलावन यादव उम्र 35 साल निवासी बरगवां को एवं₹30000 के वसूली वारंटी प्रकरण क्रमांक 993/24 के वारंटी महेंद्र तिवारी पिता नारायण तिवारी निवासी कोतमा को गिरफ्तार किया गया उक्त वारंटी द्वारा ₹30000 जमा करने पर रिहा किया गया तथा स्थाई वारंटी को माननीय न्यायालय पेश किया गया उक्त कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक चंद्रहास बांदेकर ,सहायक उप निरीक्षक सुरेश अहिरवार ,प्रधान आरक्षक मनोज नामदेव, प्रदीप पांडे आरक्षक पूर्णानंद ,राकेश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है