सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत दुर्घटना संभावित स्थान पर यातायात पुलिस ने लगाए सोलर ब्लिंकर एवं कन्वैक्स मिरर publicpravakta.com


सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत दुर्घटना संभावित स्थान पर  यातायात पुलिस ने लगाए सोलर ब्लिंकर एवं कन्वैक्स मिरर
 


पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर की विशेष पहल


 अंडर ब्रिज तिराहा पर लगाया गया सोलर ब्लिंकर 


अनूपपुर :- सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत दुर्घटना संभावित स्थान पर यातायात पुलिस पुलिस द्वारा लगाए सोलर ब्लिंकर एवं कन्वैक्स मिरर लगाए जा रहे है जसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है .....


**उपयोगिता ** सोलर  ब्लिंकर के द्वारा उक्त मार्ग पर संचालित हो  रहे वाहनों के वाहन चालकों को गति नियंत्रण के लिए संकेत देकर गति नियंत्रित करने हेतु सचेत किया जाता है। जिससे तिराहा पर वाहन टकराने से  होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके


2.न्यू पुलिस कंट्रोल रूम के पास  कन्वैक्स मिरर लगाया गया


 **उपयोगिता* कन्वैक्स मिरर के द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम के पास स्थित ब्लाइंड स्पॉट (अंधा मोड़) पर वाहन चालकों को सामने से आ रहे वाहनों का दृश्य प्रदर्शित होगा, जिससे होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को काम किया जा सकता है। 

     उक्त कार्यों के द्वारा ट्रैफिक पुलिस द्वारा  सड़क दुर्घटनाओं को कम कर आमजन को सुरक्षित आवागमन प्रदान किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। 

**यातायात पुलिस अनूपपुर*

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget