7 साल पहले गुम हुई नाबालिक बालिका को एस.डी.ओ.पी. पुष्पराजगढ की टीम ने किया सकुशल दस्तयाब
पुष्पराजगढ़ :- घटना दिनांक दिनांक 05/06/18 को प्रार्थी रोहन सिंह मरकाम पिता नवलू सिंह गोंड उम्र 45 वर्ष निवासी अचलपुर गढीटोला थाना राजेन्द्रग्राम द्वारा रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 14/12/17 को लडकी रोशनी देवी पिता रोहन सिंह मरकाम उम्र 15 वर्ष निवासी अचलपुर थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनूपपुर (म.प्र.) को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर कही भगा कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना राजेन्द्रग्राम मे अप० क्र० 117/2018 धारा 363 त.हि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कर अपृहता और अज्ञात आरोपी की पता तलाश की गई तो परिवर्तित नाम सीमा को दिनांक 21/01/25 को 07 वर्ष बाद दस्तयाब कर पीडिता को उसके पिता प्रार्थी रोहन सिंह मरकाम को सुपर्द किया गया। उक्त प्रकरण की विवेचना एस.डी.ओ.पी पुष्पराजगढ द्वारा की जा रही थी। उक्त अपृहता को उपस्थित कर दस्तयाब कराने मे एस.डी.ओ.पी. पुष्पराजगढ श्री नवीन तिवारी की टीम सउनि. दीपचन्द बर्मन, प्र. आर. 448 कुलदीप सिंह, म. आर. 516 महेश्वरी मरावी, प्र.आर. अजय मरावी की सराहनीय भूमिका रही है।