पुलिस अधीक्षक ने 7 थानो के प्रभरियों में किया बदलाव, उपनिरीक्षक सुमित कैशिक को मिली रामनगर व निरीक्षक संजय खालको को भालूमाड़ा थाने की कमान publicpravakta.com


पुलिस अधीक्षक ने 7 थानो के प्रभरियों में किया बदलाव, उपनिरीक्षक सुमित कैशिक को मिली रामनगर व निरीक्षक संजय खालको को भालूमाड़ा थाने की कमान


अनूपपुर :-  जिले में पुलिस विभाग में फेरबदल हुआ है। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने 11 थाना प्रभरियों को एक स्थान से दूसरे स्थान में पदस्थापना के आदेश शुक्रवार को जारी किए हैं।  

पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान ने निरिक्षक, कार्यवाहक निरिक्षक,उप निरीक्षक, सहित सहायक उप निरीक्षकों की पुलिस लाइन से थाना और थानों में फेर बदल के आदेश जारी किए हैं। जिसमें उपनिरीक्षक सुमित कौशिक को चौकी प्रभारी फुनगा से थाना प्रभारी रामनगर, कार्यवाहक पुलिस निरीक्षक अमर वर्मा को थाना रामनगर से महिला थाना अनूपपुर, निरीक्षक राकेश उइके को थाना प्रभारी चचाई, कार्यवाहक निरीक्षक संजय खालको को थाना करनपठार से थाना भालूमाड़ा, पुलिस निरीक्षक कलीराम परते थाना अमरकंटक से पुलिस लाइन अनूपपुर, कार्यवाहक पुलिस निरीक्षक लाल बहादुर तिवारी पुलिस लाइन से थाना अमरकंटक, निरीक्षक शिव प्रसाद शुक्ला थाना चढ़ाई से थाना जैतहरी, निरीक्षक  प्रकाश चंद्र कोल थाना जैतहरी से थाना करनपठार, उप निरीक्षक सोने सिंह परस्ते थाना बिजली से चौकी फुनगा, सहायक उप निरीक्षक अरविंद राय पुलिस सहायता केंद्र वेंकट नगर से थाना भालूमाड़ा, सहायक उप निरीक्षक सुरेश अहिरवार पुलिस सहायता केंद्र वेंकट नगर से थाना कोतमा भेजा गया हैं।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget