जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 पेंड्रा से हेमराज सिंह राठौर ने भाजपा से की दावेदारी पेश publicpravakta.com


जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 पेंड्रा से हेमराज सिंह राठौर ने भाजपा से की दावेदारी पेश


आकाश पवार


पेंड्रा :- प्रदेश में  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर कई जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 पेंड्रा जो की अनारक्षित मुक्त है के लिए कई  उम्मीदवारो के नाम सामने आ रहे हैं। वही जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से बचरवार के दबंग भाजपा नेता व समर्थक हेमराज सिंह राठौर ने भाजपा से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ने की ताल ठोकी है। हेमराज सिंह राठौर ने भाजपा  जिलाध्यक्ष लाल जी यादव,  एवं मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची व मंडल अध्यक्ष राजकुमार पुरी के समक्ष मंडल स्तरीय बैठक मे आवेदन सौंप कर भाजपा से जिला पंचायत पद क्षेत्र क्रमांक 5 पेंड्रा से प्रत्याशी बनाये जाने की मांग की हैं।



हेमराज सिंह ने अपने राजनीति सक्रियता और अनुभव का उल्लेखनीय करते हुए इस पद के लिए समर्थन मांगा है, उनके राजनीतिक सफर काफी लंबा और प्रभावशाली रहा है उन्होंने भाजपा में रहते हुए पार्टी को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई है, छात्र राजनीति से निकलकर, भाजपा के बूथ, मंडल, और जिला युवा मोर्चा मे काम करने का हेमराज सिंह राठौर को लंबा अनुभव है । क्षेत्र में जनसमर्थन के लिए जुटा रहें है समर्थन – हेमराज सिंह राठौर ने बताया कि वे क्षेत्र और संगठन में लगभग 15 वर्षों से सामाजिक कार्यों और जन सेवा के माध्यम से जनता के बीच एक प्रभावशाली छवि बन  चुके है उनकी दावेदारी के साथ भाजपा की संभावनाएं मजबूत हो सकते है, जिला पंचायत में भाजपा का नेतृत्व करने वह ग्राम विकास की दिशा में काम करने के अपने संकल्प को उन्होंने प्रमुखता से रखा है जनता की सेवा करना एवं जनता का सहयोग करना ही प्राथमिकता है अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी नेतृत्व  उनकी दावेदारी पर क्या निर्णय लेता है और आगामी जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की किस रणनीति के साथ उतरती है अगर भाजपा इनको प्रत्याशी घोषित करती है तो जीत निश्चित होगी।



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget