भालूमाडा पुलिस ने 3 जुआरियों से कुल नगदी 12,000/- रू एवं 4 मोटर साइकिल जप्त, तीनो आरोपियों एवं फरार आरोपी के विरुद्ध प्रकरण किया पंजीबद्ध publicpravakta.com


भालूमाडा पुलिस ने 3 जुआरियों से कुल नगदी 12,000/- रू एवं 4 मोटर साइकिल जप्त, तीनो आरोपियों एवं फरार आरोपी के विरुद्ध प्रकरण किया पंजीबद्ध


अनूपपुर/भालूमाड़ा :-  दिनाक 05.01.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम चुकान में कुछ लोग  बैठ कर ताश के पत्तों से रूपये पैसो का हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैँ बिश्वासनीय मुखबीर की सूचना होने से तस्दीक हेतु सहा उ नि अरविन्द राय आर दीपू तिवारी 294, संजय वर्मा 499, रविंद्र मौर्य 579, देवेंद्र सिंह 363, अभिषेक चौहान 445 ग्राम चुकान पहुचे एवं रेड कार्यवाही कर आरोपी लोकनाथ केवट पिता स्वर्गीय भागवत केवट उम्र 52 वर्ष निवासी आमाडांड, श्रवण कुमार गुप्ता पिता छोटेलाल गुप्ता उम्र 45 वर्ष निवासी प्यारी नंबर 2, संतोष कुमार चंद्र पिता मंडल दास चंद्र उम्र 36 वर्ष निवासी चुकान सभी थाना भालूमाडा के पास से एवं फल से कल नगदी ₹ 12000/- एवं चार मोटरसाइकिल कुल मशरूका 2,82, 000/-रू का जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया उपरोक्त तीनों आरोपी गण व फरार आरोपी तुलाराम नि भाद के विरुद्ध अपराध क्रमांक 04/2025 धारा 13 जुआ एक्ट का कायम कायम कर विवेचना में लिया गया 

  उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी संजय खलखो एवं सहा उ नि अरविन्द राय आर दीपू तिवारी 294, संजय वर्मा 499, रविंद्र मौर्य 579, देवेंद्र सिंह 363, अभिषेक चौहान 445

की भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget