शासकीय हाई स्कूल ग्राम मुण्ड़ा में हुई चोरी का जैतहरी व वेकंटनगर पुलिस ने 24 घंटे के अदंर किया खुलासा publicpravakta.com


शासकीय हाई स्कूल ग्राम मुण्ड़ा में हुई चोरी का जैतहरी व वेकंटनगर पुलिस ने 24 घंटे के अदंर किया खुलासा


अनूपपुर/जैतहरी/वेंकटनगर :- फरियादी संतराम प्रजापति पिता श्री छोटेलाल प्रजापति निवासी ग्राम लरकेनी थाना मरवाही जिला जीपीएम छ.ग. हाल शासकीय हाई स्कूल मुण्डा द्वारा पुलिस चौकी वेंकटनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई की कोई अज्ञात चोर दिनांक 13/01/2025 के 17.00 बजे से 14/01/2025 के 09.00 बजे के बीच शासकीय हाई स्कूल मुण्डा के दरवाजा के ताला का कुन्दा काटकर एवं खिड़की का राड़ काटकर रात्री में स्कूल के अदंर प्रवेश कर स्कूल के अदंर कमरे से LED TV, DTH रिसीवर, कंप्यूटर सेट कीबोर्ड,( माउस, मोनिटर, CPU, UPS), बायोमेट्रिक, CCTV केमरा सेट ( केमरा ,मोनिटर, DVR ), एम्पलीफायर, माईक सेट , इन्डकसन, 05 नग सिलिगं फेन ,झालर सेट, लेमिनेटर मशिंन , बिजली फिटिंग के समान, टेवलेट एसर कंपनी का कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है । सूचना पर अपराध धारा 331(4), 305(a) बी.एन.एस. का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोतीउर रहमान के निर्देशन पर , श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय इसरार मंसूरी, श्रीमान एसडीओपी महोदय अनूपपुर सुमित केरकेट्टा  के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुये तत्परता दिखाते हुये डॉग स्कोट की मदद से सेदेंही आरोपी अजय सिंह राठौर पिता बाबूलाल राठौर उम्र 21 वर्ष  एवं अजीत राठौर पिता राधैश्याम राठौर उम्र 23 वर्ष दोनो निवासी ग्राम मुण्ड़ा से पूछंताछ की गई जो स्कूल का ताला का कुदां हेक्सा व्लेट से काटकर तथा खिड़की का राड़ हेक्सा व्लेट से काटकर स्कूल के अदंर घुसकर स्कूल से उपरोक्त सामान दिनांक 14/01/2025 की रात्री 01.30 बजे से रात्री 04.00 बजे की बीच चोरी करना तथा चोरी का माल मुण्ड़ा जगंल एवं मुण्ड़ा चुहिरा टोला मुक्तिधाम परिसर में झाडियो में छिपाकर रखना बताये जो मेरोरेन्डम के आधार पर बताये अनुसार आरोपीयो के द्वारा निकालकर प्रस्तुत करने पर विधिवत जप्त किया गया एवं घटना में प्रयुक्त पल्सर 125 सीसी सहित कुल मसरूका 300000/- रूपये का जप्त कर दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है ।  उक्त कार्य में निरीक्षक एस.पी. शुक्ला थाना प्रभारी जैतहरी, उप निरीक्षक अमरलाल यादव चौकी प्रभारी वेंकटनगर, सउनि. सुरेश कुमार अहिरवार, सउनि. अरविंद राय, प्रधान आर.165 चालक संतोष जयसवाल, प्रधान आर.123 विनय त्रिपाठी, प्रधान आर. 83 जागेश्वर प्रधान, आर. 237 बलराम पेकरा ,आर. 281 सोनू पर्ते, आर. 288 विजय टाटू को विशेष योगदान रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget