जनपद शिक्षा केन्द्र जैतहरी में आयोजित हुआ चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर
176 CWSN (दिव्यांग) छात्रों का किया गया पंजीयन ,16 बच्चों का मौके पर बनाया गया मेड़िकल प्रमाण पत्र
अनूपपुर :- दिनांक 13.01.2025 को राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल एवं कलेक्टर अनूपपुर के निर्देशानुसार जनपद शिक्षा केन्द्र जैतहरी में 6 से 14 वर्ष के CWSN (दिव्यांग) छात्रों का चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला मेड़िकल बोर्ड एवं एलिम्कों जबलपुर के द्वारा बच्चों के आवश्यकतानुसार उपकरणों का चयन किया गया एवं मेड़िकर बोर्ड द्वारा दिव्यांगता प्रमाण बनाया गया ।शिविर में कुल 176 CWSN (दिव्यांग) छात्रों का पंजीयन किया गया एवं 46 बच्चों को 65 उपकरण हेतु चिन्हित किया गया एवं जिला मेड़िकल टीम द्वारा 16 बच्चों का मेड़िकल प्रमाण पत्र बनाया गया।शिविर में जिला शिक्षा केन्द्र से APC (IED) श्री विनोद गुप्ता, समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र जैतहरी विष्णु कुमार मिश्र, समस्त बी.ए.सी, समस्त जनशिक्षक, समस्त एम. आर. सी और संबंधित शाला के शिक्षक एवं अभिभवावक मौजूद थे । उक्त शिविर 15 जनवरी को जनपद शिक्षा केन्द्र कोतमा,16 जनवरी को जनपद शिक्षा केन्द्र अनूपपुर व 17 जनवरी को जनपद शिक्षा केन्द्र पुष्पराजगढ़ में आयोजित किया जाएगा ।
राज्य शिक्षा केन्द्र का था आदेश
समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र जैतहरी जिला - अनूपपुर द्वारा दिनांक 09/01/2025 को सभी संस्था प्रमुख, शा प्रावि/ मावि, , जनशिक्षको को CWSN बच्चों के चिकित्सकीय मूल्याकंन दिव्यांग शिविर आयोजन के संबंध में रा.शि.के. पत्र क्र. /आईईडी / 2024 /5323 भोपाल दिनांक 27.11.20241 विषयान्तर्गत की सूचना भेजी गई थी जिसमे बताया गया था कि दिनांक 13.01.2025 को जनपद शिक्षा केन्द्र जैतहरी कार्यालय परिसर में एलिमको जबलपुर के सहयोग से दिव्यांग बच्चों हेतु चिकित्सकीय मूल्याकंन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कक्षा 01 से 08 तक अध्यनरत दिव्यांग बच्चों को उनकी दिव्यांगता के अनुसार उपकरण हेतु चिन्हांकित किया जायेगा तथा आगामी शिविर में वितरण भी किया जायेगा। ये सभी सुविधाएं उन्ही दिव्यांग बच्चो को मिलेगी जिनका UDID कार्ड बना होगा। जिन बच्चों के दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बने है उनके दिव्यांग प्रमाण पत्र भी शिविर में बनाये जायेगें।अतः समस्त संस्था प्रमुख दिव्यांग बच्चों को दिनांक 13.01.2025 को प्रातः 10:00 बजे जनपद शिक्षा केन्द्र जैतहरी में दिव्यांग प्रमाण पत्र, समग्र आईडी, आधार कार्ड, UDID कार्ड की छायाप्रती (02 प्रति) एवं पास पोर्ट साइज दो फोटो के साथ दिव्यांग बच्चों को उपस्थित कराकर उपकरण हेतू चिंहांकन एवं प्रमाण पत्र बनवाना सुनिश्चित कर शिविर में उपस्थित होने की सूचना दी गई थी ।
मेडिकल टीम थी उपस्थित
राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार शिविर में दिव्यांग बच्चो का मेडिकल परीक्षण कर मेडिकल प्रमाणपत्र बनाने के लिए चिकित्सको की 6 सदस्यीय टीम मौजूद थी । शिविर में कुल 176 दिव्यांग बच्चो ने पंजीयन करवाया, जिसमे 46 बच्चो को 65 उपकरण हेतु चिन्हित किया गया व मेडिकल बोर्ड द्वारा 16 बच्चो का प्रमाणपत्र बनाया गया ।
बच्चो को दिया गया भोजन व यात्रा भत्ता
ईजी शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार शिविर में आए बच्चो उनके अभिवावकों व शिविर में मौजूद कर्मचारियों को भोजन की व्यवस्था की गई थी व शिविर में पहुचे बच्चो को 50 रुपये हर एक बच्चे को यात्रा भत्ता भी उपलब्ध कराया गया है ।
इनका कहना है -
समाज में *समावेशी शिक्षा एवं शारीरिक विकास* के लक्ष्य की पूर्ति हेतु दिव्यांग छात्रों के लिए विभागीय निर्देशों के अनुपालनार्थ विकास खण्ड स्तरीय चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मेडिकल कालेज शहडोल एवं जिले से विशेषज्ञ डॉक्टर तथा कृत्रिम अंग वितरण हेतु अलिमको (ALIMCO) की टीम उपस्थित रही।
प्रतिकूल मौसम के बावजूद छात्रों तथा अभिभावकों की प्रचुर सहभागिता ने सर्व समावेशी शिक्षा के लिए जागरूकता दर्शाती है तथा दिव्यांग छात्र भी राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए उत्साह पूर्वक आगे आ रहे हैं।
विष्णु कुमार मिश्र
समन्वयक ,जनपद शिक्षा केंद्र जैतहरी