तापमान में लगातार गिरावट के कारण कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का 14 एवं 15 जनवरी को रहेगा अवकाश
अनूपपुर :- कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने शीत ऋतु एवं तापमान में लगातार गिरावट के कारण जिले के समस्त शासकीय/अशासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं, सीबीएसई, आई.ई.एस.ई. सहित कक्षा 01 से 08 तक के विद्यार्थियों का 14 जनवरी एवं 15 जनवरी को अवकाश घोषित किया है। कलेक्टर ने उक्त दिवसों में समस्त शिक्षकों को नियमित समय पर विद्यालयों में उपस्थित होकर अपने कार्यालयीन कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिए हैं।