बिजुरी पुलिस ने काम्बिग गस्त के दौरान 06 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश
अनूपपुर/बिजुरी :- दिनांक 11-12.01.25 की दरमियानी रात्रि कामविंग गश्त के दौरान 05 गिरफ्तारी वारंटी एवं 01 वसूली वारंटी 1- हेमू उर्फ हेमराज विश्वकर्मा पिता नानकराम विश्वकर्मा निवासी लतार को माननीय न्यायालय कोतमा के प्रकरण क्रंमांक 26/21 धारा 379, 511, 34 ताहि 2-विनय बंसल पिता शुभगलाल बंसल उम्र 27 वर्ष निवासी मोहाडा दफाई को माननीय न्यायालय कोतमा के प्रकरण क्रमाक 377/23 धारा 354, 354डी, 354ए, 341, 294, 506, 509 ताहि प्रकरण क्रमांक 106/20 धारा 457, 380 ताहि प्रकरण क्रंमाक 25/21 धारा 25बी आर्म्स एक्ट 3- रामलाल ढोलिया पिता प्रमोदी ढोलिया निवासी डोगरिया खुर्द को प्रकरण क्रमांक 273/22 धारा 34(1) आब. एक्ट 4- गणेश चक्रधारी पिता हीरालाल चक्रधारी उम्र 32 वर्ष निवासी भगता को प्रकरण क्रमांक 40/24 धारा 125(3) जाफौ को बिजुरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक विकास सिंह- सउनि0 प्रभाकर पटेल] सउनि उदय प्रजापति] प्रआर. 171 सतीष मिश्रा प्रआर. 118 ईश्वर यादव आर. 504 लक्ष्मण दांगी आर. 528 प्रभाकर त्रिपाठी की उल्लेखनीय भूमिका रही।