बिजुरी पुलिस ने काम्बिग गस्त के दौरान 06 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश publicpravakta.com


बिजुरी पुलिस ने काम्बिग गस्त के दौरान 06 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश



अनूपपुर/बिजुरी :- दिनांक 11-12.01.25 की दरमियानी रात्रि कामविंग गश्त के दौरान  05 गिरफ्तारी वारंटी एवं 01 वसूली वारंटी 1- हेमू उर्फ हेमराज विश्वकर्मा पिता नानकराम विश्वकर्मा निवासी लतार को माननीय न्यायालय कोतमा के प्रकरण क्रंमांक 26/21 धारा 379, 511, 34 ताहि  2-विनय बंसल पिता शुभगलाल बंसल उम्र 27 वर्ष निवासी मोहाडा दफाई को माननीय न्यायालय कोतमा के प्रकरण क्रमाक 377/23 धारा 354, 354डी, 354ए, 341, 294, 506, 509 ताहि प्रकरण क्रमांक 106/20 धारा 457, 380 ताहि प्रकरण क्रंमाक 25/21 धारा 25बी आर्म्स एक्ट 3- रामलाल ढोलिया पिता प्रमोदी ढोलिया निवासी डोगरिया खुर्द को प्रकरण क्रमांक 273/22 धारा 34(1) आब. एक्ट 4- गणेश चक्रधारी पिता हीरालाल चक्रधारी उम्र 32 वर्ष निवासी भगता को प्रकरण क्रमांक 40/24 धारा 125(3) जाफौ को बिजुरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक विकास सिंह- सउनि0 प्रभाकर पटेल] सउनि उदय प्रजापति] प्रआर. 171 सतीष मिश्रा प्रआर. 118 ईश्वर यादव आर. 504 लक्ष्मण दांगी आर. 528 प्रभाकर त्रिपाठी की उल्लेखनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget