बिजुरी पुलिस ने जुआ फड पर रेड कार्यवाही कर ,05 जुआडियों से कुल 2350 रुपये नगदी किया जप्त publicpravakta.com


बिजुरी पुलिस ने जुआ फड पर रेड कार्यवाही कर ,05 जुआडियों से कुल 2350 रुपये नगदी किया जप्त  


अनूपपुर/बिजुरी :- दिनांक 08.01.25 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई की नया बस स्टैंड बिजुरी के पास कुछ जुआडियो द्वारा हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं, जिस पर बिजुरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रविराज नामदेव पिता दशरथ नामदेव उम्र 27 वर्ष लोहसरा, विनीत रजक पिता पन्नालाल रजक उम्र 24 वर्ष निवासी हॉस्पिटल के सामने बिजुरी, मोतीलाल केवट पिता कमला प्रसाद केवट उम्र 29 वर्ष निवासी लोहसरा, जयनाथ साहू पिता महाजन साहू उम्र 38 वर्ष निवासी कटकोना, रजनीकांत केवट पिता रामप्रसाद केवट उम्र 38 निवासी नगाराबांध, को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा तथा 2380 रूपये एवं 52 तास के पत्ते जप्त किया जाकर थाना बिजुरी में अपराध क्रमांक 11/25 धारा 13 जुआ एक्ट का कायम किया गया।

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक विकास सिंह उनि उदित नारायण मिश्रा सउनि प्रदीप अग्निहोत्री  प्रआर. ईश्वर यादव, सतीष मिश्रा, आर. प्रभाकर, आनंद की उल्लेखनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget