रामनगर पुलिस ने 02 जुआ फड से कुल 4880/- रूपये जप्त कर 09 जुआडियो के विरूद्ध की कार्यवाही publicpravakta.com


रामनगर पुलिस ने 02 जुआ फड से कुल 4880/- रूपये जप्त कर 09 जुआडियो के विरूद्ध की कार्यवाही


अनूपपुर/ रामनगर :- थाना रामनगर के द्वारा दिनांक 08.01.2025 को सुबह (बीती रात) 02.10 बजे मुखबिर की सूचना पर ग्राम मलगा में आरोपीगण 01- लखनलाल केवट पिता तामेश्वर प्रसाद केवट उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड क्र० 16 मलगा, 02- सूरज कुमार केवट पिता रामेश्वर केवट उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्र० 12 मलगा, 03- राधेश्याम केवट पिता बदनलाल केवट उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड कं0 18 मलगा, 04- अजय प्रजापति पिता भोला प्रसाद प्रजापति उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्रं0 09 मलगा, 05- राहुल कुमार यादव पिता बहादुर कुमार यादव उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 08 मलगा थाना रामनगर के द्वारा ताश के पत्तो में रूपये पैसो का दाव लगाकर हारजीत की बाजी से जुआ खेलते पकडे गये, जिनके पास एवं फड से नगदी 2650 रूपये एवं 52 तास का पत्ता जप्त किया गया व आरोपीगणो के विरूद्ध थाना रामनगर में अपराध क्र0 11/25 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।


इसी प्रकार दिनांक 08.01.25 को सुबह 03.20 बजे मुखबिर की सूचना पर ग्राम मलगा में आरोपीगण 01- रामगोपाल प्रजापति पिता स्व० बृजलाल प्रजापति उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड क्र० 19 मलगा, 02- हरि किशन केवट पिता महेश्वर प्रसाद केवट उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड क्र० 12 मलगा, 03- निलेश कुमार प्रजापति पिता भोला प्रसाद प्रजापति उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्रं0 09 मलगा, 04- पुष्पराज प्रजापति पिता हीरालाल प्रजापति उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्रं० 09 मलगा के द्वारा ताश के पत्तो में रूपये पैसो का दाव लगाकर हारजीत की बाजी से जुआ खेलते पकडे गये, जिनके पास एवं फड से नगदी 2230 रूपये एवं 52 तास का पत्ता जप्त किया गया व आरोपीगणो के विरूद्ध थाना रामनगर में अपराध क्र0 12/25 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।


इस प्रकार थाना रामनगर के द्वारा सम्पूर्ण कार्यवाही से 52 ताश के पत्तो से रूपये पैसो से जुआ खेलते हुये 09 आरोपीगणों के कब्जे से कुल 4880 रूपये व 52 तास के पत्ते जप्त कर आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।


उक्त थाना प्रभारी रामनगर उपनिरी. सुमित कौशिक के नेतृत्व में सउनि अशोक सिंह, प्रआर० 11 हरीश डेहरिया, प्रआर० 89 अमित पटेल, आर० 389 मनोज उपाध्याय, आर0 529 अनुराग सिहं का योगदान रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget