कोतमा पुलिस ने गुमशुदा को दस्तयाब कर परिवारजन को किया सुपुर्द
अनूपपुर/कोतमा :- दिनांक 24/04/2023 को कमलेश मेहरा निवासी चुकान थाना भालूमाड़ा के द्वारा रिपोर्ट किया कि इसकी पत्नी सिमरिया अपने मायके आयी हुई थी जो दिनांक 20/042023 को चुकान ससुराल जाने को कहकर निकली थी जो घर नहीं आई है,कहीं चली गई है सूचना कर्ता की रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 50/23 कायम कर जांच में लिया गया दौरान जांच गुमशुदा को मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़ से दस्तयाब कर परिवारजन को सुपुर्द किया गया है ,उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सुरेंद्र शर्मा, आरक्षक संत मरावी एवं साइबर सेल प्रधान आरक्षक राजेंद्र अहिरवार, आरक्षक पंकज मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है /