गणित के विद्यार्थियों ने महाविद्यालय मे मनाया राष्ट्रीय गणित दिवस श्री रामानुजन के द्वारा बताए गए सूत्र आधुनिक युग में भी प्रासंगिक- डॉ. विवेक तिवारी publicpravakta.com


गणित के विद्यार्थियों ने महाविद्यालय मे मनाया राष्ट्रीय गणित दिवस


श्री रामानुजन के द्वारा बताए गए सूत्र आधुनिक युग में भी प्रासंगिक- डॉ. विवेक तिवारी


अनुपपुर/बिजुरी :- शासकीय महाविद्यालय बिजुरी के गणित विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा महान गणितज्ञ रामानुजन जी के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अरुण कुमार मिश्रा, वरिष्ठ आचार्य सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजुरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती रजनी टोप्पो, शिक्षक शासकीय हाई स्कूल डोला, सुनील कुमार भोंसले, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय बिजुरी एवं अध्यक्षता डॉ विवेक तिवारी, प्राध्यापक गणित शासकीय महाविद्यालय बिजुरी ने किया। मुख्य अतिथि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए रामानुजन की विलक्षण प्रतिभा के बारे में बताया। विशिष्ट अतिथि श्रीमती रजनी ने गणित विषय में अपनी रुचि एवं उससे छात्रों को होने वाले लाभ की बात को व्यक्त किया वही श्री भोसले ने अपने वक्तव्य में दशमलव प्रणाली एवं अन्य गणितीय विशेषण को व्यक्त करने के लिए भारतीय गणितज्ञ के योगदान को याद किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. विवेक तिवारी ने रामानुजन एवं ब्रिटिश गणितज्ञ प्रोफेसर हार्डी के बीच किये गए अनुसन्धान के बारे में बताया साथ ही आपने बताया कि रामानुजन के द्वारा खोजे गए मॉक थीटा फंक्शन के एल्गोरिथम का प्रयोग करके अंतरिक्ष के ब्लैक होल की समस्या का निवारण करने मे सहायता मिली और वर्तमान में कैंसर जैसी जटिल बीमारियों के उपचार में प्रयोग होने वाली दवाइयां के निर्माण की प्रक्रिया में मॉक थीटा फंक्शन की उपयोगिता को भी बताया श्री तिवारी ने श्री रामानुजन के द्वारा बताए गए सूत्र आधुनिक युग में भी प्रासंगिक होने की बात भी बताई। डॉ नितिन सहारिया ने भारतीय ज्ञान दर्शन में गणित के योगदान को बताया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा नाटक एवं भाषण के माध्यम से गणित विषय की उपयोगिता के बारे में बताया गया, जिसका उद्देश्य समाज में गणित विषय के बारे में व्यापकता को प्रदर्शित करना था। कार्यक्रम का सफल संचालन बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा रिमशा परवीन एवं मुस्कान गुप्ता द्वारा किया गया, आभार प्रदर्शन छात्र जाह्नवी केवट द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय परिवार के प्राध्यापक डॉ. रंजीता पटेल, डॉ. सत्यनारायण तिवारी, डॉ.हेमलता सोनी, डॉ. संतोष कुमार सोनी, डॉ. कुशलेंद्र  कुशवाहा, डॉ. श्रद्धा शुक्ला, डॉ. पल्लवी मिश्रा, डॉ. साजेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ. माया सिंह परिहार, डॉ प्रीति साकेत एवं मन्नू लाल परस्ते, गौतम सिंह एवं श्रीमती सत्यवती सोनी का योगदान सराहनीय रहा।



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget