नर्मदा महोत्सव परंपरागत रूप से दिव्यता एवं भव्यता के साथ मनाया जाएगा-कलेक्टर publicpravakta.com


नर्मदा महोत्सव परंपरागत रूप से दिव्यता एवं भव्यता के साथ मनाया जाएगा-कलेक्टर 


तीन दिवसीय नर्मदा महोत्सव के दौरान आयोजित होगी विभिन्न गतिविधियां  


अमरकंटक में नर्मदा महोत्सव की तैयारी के संबंध में चर्चा एवं सुझाव बैठक हुई आयोजित 


 श्रवण उपाध्याय 


अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में बुधवार 18 दिसंबर 2024 जिला - कलेक्टर महोदय श्री हर्षल पंचोली जी की अध्यक्षता में सर्किट हाऊस के मीटिंग हाल में आज अमरकंटक में सायं 04 बजे से नर्मदा जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले नर्मदा महोत्सव कार्यक्रम के तैयारियों के संबंध में साधु संतगण , नर्मदे हर सेवा न्यास , नर्मदा मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं पुजारीगण , जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा एवं सुझाव बैठक आयोजित की गई । बैठक में सभी से नर्मदा महोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में विचार विमर्श कर सुझाव मांगा गया।


बैठक में नर्मदे हर सेवा न्यास एवं नर्मदा मंदिर ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम में सहभागिता निभाई जाए , नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए संगोष्ठी , स्थानीय कलाओ का कार्यक्रम आयोजित कर प्रोत्साहित किया जाए , भजन कीर्तन के साथ 108 कन्याओं का कलश यात्रा एवं शोभा यात्रा नर्मदा मंदिर परिसर से माई की बगिया तक , अमरकंटक के ऐतिहासिक स्थल एवं धरोहरों की प्रदर्शनी , नर्मदा के किनारे बसे ग्रामों से भजन मंडली बुलाकर कीर्तन भजन कार्यक्रम , मां नर्मदा जयंती के अवसर पर दीनदयाल चौक से मां नर्मदा मंदिर परिसर तक आकर्षक लाइटिंग एवं सजावट , सायं काल की महाआरती तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति सहित अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक सुझाव प्राप्त हुए ।


बैठक में कलेक्टर महोदय जी ने कहा कि नर्मदा महोत्सव पूरे दिव्यता एवं भव्यता के साथ आयोजित होगा । अमरकंटक में परंपरागत रूप से महाआरती , सांस्कृतिक कार्यक्रम , योगाभ्यास , ट्रैकिंग , नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए संगोष्ठी , नर्मदा के किनारे बसे ग्रामों से भजन मंडली बुलाकर कीर्तन एवं भजन कार्यक्रम , नर्मदा के उत्तर एवं दक्षिण दोनों तटों पर आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था , 108 कन्याओ द्वारा कलश यात्रा एवं मां नर्मदा जी नगर शोभा यात्रा , अमरकंटक में दीनदयाल चौक से मां नर्मदा मंदिर तक बेहतर सजावट , अमरकंटक के ऐतिहासिक स्थल एवं धरोहरों की प्रदर्शनी सहित अन्य विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी । उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विभाग बार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी । ‌बैठक में कलेक्टर ने नर्मदा महोत्सव कार्यक्रम को सभी साधु संत , पुजारी , नर्मदा मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी , जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक आगे आकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील भी की । 


बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मोतीउर रहमान ने नर्मदा महोत्सव के दौरान यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के रणनीति के संबंध में आवश्यक चर्चा करते हुए सभी से सुझाव मांगे । इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक सुझाव प्राप्त किया।


बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष अमरकंटक श्रीमती पार्वती सिंह , नगर पालिका उपाध्यक्ष रज्जू सिंह नेताम , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ श्री सुधाकर सिंह बघेल , मुख्य कार्यपालन अधिकारी पुष्पराजगढ़ श्री गणेश पांडेय , मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमरकंटक श्री भूपेंद्र सिंह , जिला समन्वयक जन अभियान परिषद अनूपपुर श्री उमेश पांडेय सहित साधु संतगण , नर्मदा मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं पुजारीगण ,  जनप्रतिनिधि , गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारगण सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget