करनपठार पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते डग्गी को किया जप्त publicpravakta.com


करनपठार पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते डग्गी को किया जप्त 


 अनूपपुर/करंपठार :-  निरी. संजय खलखो  थाना प्रभारी थाना करनपठार के नेतृत्व में हमराह  चौकी प्रभारी मंगला प्रसाद दुबे हमराह स्टॉफ प्र. आर राजेश पाव के के पटेल व विनोद जाटव के द्वारा दिनांक 16.12.2024 को मुखबीर की सूचना पर ग्राम सराई से करपा रोड जाते समय लाल कलर की डग्गी क्र MP 21.N 2441 को रोकने पर चालक पुलिस को देख कर भागने लगा स्टाफ की मदत से हिकमत अमली से रोका गया डग्गी रोक कर ड्राइवर का नाम पता पूछने पर अपना नाम भामा उर्फ़ भूपेंद्र नायक पिता प्रेमा नायक नि ग्राम सराई का होना बताया डग्गी मे लोड रेत के सम्बद्ध मे बैद्ध दस्तावेज मांगे जाने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया मौक़े पर लोड रेता 3 घनमीटर कीमती 8000/- रू का व वाहन लाल कलर डग्गी क्र. MP 21.N 2441 कीमती 10,00,000/- रू कुल कीमती 10,98,000/-रू का जप्त कर आरोपी भामा उर्फ़ भूपेंद्र नायक पिता प्रेमा नायक उम्र 28 वर्ष नि ग्राम सराई के विरूद्ध अपराध क्रमांक 213/2024 धारा 303(2),317(5) BNS 4/21 खान खनिज अधिनियम 184,13(3)/177 मो. व्ही. एक्ट का कायम किया गया है इस कार्यवाही मे चौकी प्रभारी सराई प्र. आर राजेश पाव क्र. 140,के के पटेल क्र. 155 आर विनोद जाटव क्र. 362 का महात्वपूर्ण भूमिका रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget