मां रेवा बैडमिंटल क्लब अमरकंटक में टूर्नामेंट का प्रथम बार हुआ आगाज publicpravakta.com


मां रेवा बैडमिंटल क्लब अमरकंटक में टूर्नामेंट का प्रथम बार हुआ आगाज 


एकल और समूह वर्ग दोनों मैच के फाइनल में कल्याणिका विद्यालय के बच्चों ने मारी बाजी 


 श्रवण उपाध्याय


अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में प्रथम बार नगर के बैडमिंटल प्रेमीजनो द्वारा टूर्नामेंट का आगाज किया गया ,  जिसमे नगर और स्कूली बच्चों की भागीदारी रही । मां रेवा बैडमिंटन टूर्नामेंट क्लब अमरकंटक ने एकल और समूह वर्ग मैच खिलाड़ियों की टीम बनाकर रोमांचक खेल प्रारंभ कराई गई । क्लब द्वारा बैडमिंटल खिलाड़ियों में समूह वर्ग के प्रथम विजेता हेतु 5100 सौ रुपए और रनर प्रथम हेतु 1100 सौ रुपए साथ ही मेडल , ट्रॉफी और सर्टिफिकेट । इसी तरह एकल बैडमिंटल खिलाड़ियों में प्रथम विजेता टीम को क्लब की ओर से 2100 सौ और रनर को 1100 सौ , मेडल , ट्रॉफी , सर्टिफिकेट तथा  इमजिंग प्लेयर अवॉर्ड 2100 सौ , वेस्ट परफॉर्मर को 500 सौ व सर्टिफिकेट क्लब द्वारा देना सुनिश्चित था । इस बैडमिंटल खेल में टोटल एकल टीमें 14 रही और समूह वर्ग की  टीमें 11 रही । बैडमिंटल टूर्नामेंट खेल छः दिवसीय 20 से 25 तक चला जो रात्रि 07 बजे से वार्ड क्र.12 के पर्यटक गेस्ट हाउस में प्रारंभ किया जाता रहा । बैडमिंटल टूर्नामेंट उद्घाटन के प्रमुख अतिथि दिनेश द्विवेदी , प्रकाश द्विवेदी , श्याल लाल सेन , अमित सेन आदि की मौजूदगी में दिन शुक्रवार को शुभारंभ कर आज समापन (फाइनल मैच) दिन बुधवार 25 दिसंबर 24 के मुख्य अतिथि कल्याणिका विद्यालय प्राचार्य कमलेश मिश्रा , कल्याणिका उपप्राचार्य  श्रीराम त्रिपाठी , स्वामी हनुमान दास जी महाराज , ओमप्रकाश अग्रवाल , मंदिर पुजारी पंडित उमेश द्विवेदी , पंडित रूपेश द्विवेदी , नितिन अग्रवाल , दिनेश द्विवेदी , प्रकाश द्विवेदी पत्रकार श्रवण उपाध्याय , चंद्रेश द्विवेदी , ऋषभ प्रताप सिंह , अभिषेक द्विवेदी , साहिल अग्रवाल , राजकुमार आदि की मौजूदगी में विजय टीमों को नगद राशि प्रदान कर  मेडल,ट्रॉफी,सर्टिफिकेट  दिया गया ।

बैडमिंटल टूर्नामेंट में डबल टीम के विजेता रहे कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन अमरकंटक के छात्र आदित्य राय और अंकित पटेल जिन्हें 5100 सौ नगद , मेडल ट्रॉफी सर्टिफिकेट तथा ओमप्रकाश अग्रवाल ने प्रसन्न होकर 1100 सौ तथा हनुमान दास जी  महाराज ने 500 नगद दे उत्साह वर्धन किया एवं रनर अमरकंटक नगर के हिमांशु सिंह व रुद्र पाठक को क्लब द्वारा 1100 सौ नगद पुरस्कार के साथ मेडल ट्रॉफी सर्टिफिकेट दिया गया । ऐसे ही सिंगल टिम के विजेता रहे  कल्याणिका विद्यालय के छात्र गौरव शर्मा जिन्हें नगद ₹2100 सौ , मेडल ट्रॉफी सर्टिफिकेट दिए तथा  स्वामी हनुमान दास जी ने 500 नगद , ओमप्रकाश अग्रवाल 1100 प्रदान किए एवं रनर रहे जवाहर नवोदय विद्यालय के शिव चोपड़ा जिन्हें 1100₹ के साथ मेडल ट्रॉफी सर्टिफिकेट प्रदान किया गया । खेल के इमजिंग प्लेयर अवॉर्ड सोम चंद्रवंशी को 2100 और वेस्ट परफॉर्मर नवोदय छात्र शिव चोपड़ा को 500 तथा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया । 

इस पूरे मां रेवा बैडमिंटल टूर्नामेंट क्लब अमरकंटक कमेटी टीम मेंबर का सराहनीय योगदान रहा जिसे नगर के गणमान्यों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई जिनमें प्रमुख हिमांशु सिंह,शारदा पाटिल,शुभम गुप्ता,शरदइंदु बटाबयाल,ब्रजेश सेन, सूर्य सेन,तनिष्क अग्रवाल,सुधांशु गुप्ता,अभिषेक अग्रवाल, वरुण उपाध्याय , आयुष सिंह, नंदी सिंह,सोम चंद्रवंशी,रुद्र पाठक,तन्मय गुप्ता आदि ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget