कोतमा पुलिस ने गुमशुदा को दस्तयाब कर परिवार के किया सुपुर्द
अनूपपुर/कोतमा :- सूचनाकर्ता किरण पांडेय पति राम पाल पांडेय उम्र 29 साल निवासी खोडरी नंबर 1 के द्वारा दिनांक 05.07.2024 को रिपोर्ट की थी कि इसका पति रामपाल पांडेय घर से बिना बताए दिनांक 03.07.2024 को कहीं चले गए हैं रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 57/ 24 कायम कर जांच में लिया गया दौरान जांच गुमशुदा रामपाल पांडेय पिता राम सिया पांडेय उम्र 36 वर्ष निवासी खोडरी को दस्तयाब कर इसके परिवार को सुपुर्द किया गया उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह, आरक्षक राकेश सिंह, आरक्षक शुभम तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है