चौकी फुनगा द्वारा गुमशुदा महिला को किया गया दस्तयाब
अनूपपुर/फुनगा :- सूचनाकर्ता सानु प्रसाद रजक पिता हेमलाल रजक उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम कोलमी के द्वारा दिनांक 07/08/24 को अपनी बहन साधना रजक उम्र 23 वर्ष के गुमशुदगी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया था जिस पर थाना भालूमाड़ा में गुम इंसान क्र 55/24 कायम कर जांच में लिया गया था ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी गुमशुदा व्यक्तियों की दस्तयाबी हेतु निर्देश दिए गए थे । जिसके क्रम में गुमशुदा साधना रजक की पता तलाश कर आज दिनांक 18/12/24 को शहडोल से दस्तयाब कर माँ प्रेमिया बाई रजक को सूचित किया गया है ।
उक्त दस्तयाबी की कार्रवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुमित कौशिक, स उ नि कोमल अरजरिया, आर.वीर सिंह पाल की भूमिका रही है ।