जैतहरी पुलिस ने गुमशुदा को दस्तयाब कर परिवारजनो को किया सुपुर्द
अनूपपुर :- दिनांक 11/02/2024 को गणेश प्रसाद महरा निवासी ग्राम गोधन ने थाना जैतहरी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी पत्नी कविता महारा घर से बिना बताए कहीं चली गई है जिस पर गुम इंसान क्रमांक 12/24 क़ायम कर गुमशुदा महिला की पता तलाश की गई | जो दिनांक 22 /12/24 को जैतहरी पुलिस द्वारा दस्तयाब की गई है दस्तयाब महिला स्वेच्छा से अपने मायके में रहना बताया गुमशुदा को परिजनों के सुपुर्द किया गया कोई संज्ञेय अपराध नहीं पाया गया है जाँच जारी है ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक पीसी कोल, उपनिरीक्षक मानिम टोप्पो, प्र.आर. रामेश्वर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।