जैतहरी नगर परिषद में भाजपा का अंदरूनी घमासान जारी
अनूपपुर :- जैतहरी नगर परिषद के नवीन परिषद का गठन हुए लगभग 2 वर्ष होने को है ,नगर परिषद के चुनावो में भाजपा और कांग्रेस मुख प्रतिद्वंदी थे । अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के उमंग गुप्ता और कांग्रेस से जयप्रकाश अग्रवाल आमने सामने थे जिसमें उमंग गुप्ता से जयप्रकाश अग्रवाल को हार का सामना करना पड़ा था। समय के साथ जयप्रकाश अग्रवाल का कांग्रेस से मोह भंग हुआ और वह भाजपा के हो गए लेकिन जैतहरी नगर परिषद में उन्होंने विपक्ष की भूमिका नही छोड़ी है वह लगातार नगर परिषद के द्वारा किए जा रहे कार्यो पर सवाल खड़ाकर भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा रहे है । अनूपपुर विधायक के करीबी माने जाने वाले जयप्रकाश अग्रवाल के कांग्रेस छोड़ने की अटकलें बिसाहू लाल सिंह के भाजपा में आने के बाद से ही लगाई जा रही थी लेकिन वह बड़ी देर बाद भाजपा में आए लेकिन लगता है कि भाजपा की राजनीति उन्हें रास नही आ रही है भाजपा नेता अनिल गुप्ता से मिल रही चुनौतिया उन्हें भाजपा में स्थपित होने नही दे रही है ? या अब भाजपा में उनके लिए राह आसान दिखाई नही दे रही है, संभव है कि नगर परिषद में भ्रष्टाचार के मुद्दे के बहाने कांग्रेस में भी एक गुंजाइस बनाकर रखने का प्रयास भी हो ? नगर परिषद में भ्रष्टाचार के मुद्दे को जयप्रकाश अग्रवाल सिर्फ सोसल मीडिया में ही घेरेंगे या फिर भोपाल तक अपनी आवाज बुलंद कर पाएंगे या उनकी ऐसी कोई मंसा है, यह एक बड़ा सवाल है ? फिलहाल जयप्रकाश अग्रवाल की डस्ट बीन पॉलिटिक्स जारी है .......
नगर परिषद के द्वारा टूटे हुए डस्टबीन को बदलने का कार्य वर्तमान में किया जा रहा है जिस पर तंज कसते हुए पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष व वर्तमान भाजपा नेता जयप्रकाश अग्रवाल ने 28 दिसंबर को अपनी फेसबुक वाल पर एक पोस्ट की जिस पर उन्होंने डस्टबीन को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि हे डस्टबीन आपको बड़े शौक से 16800 की दर से खरीदा गया था आप 16 महीने भी नही चल पाए सभी जगहों से उखाड़े जा रहे है विनम्र श्रद्धांजलि नगर परिषद जैतहरी का सुसाशन की ओर बढ़ते कदम.... उनकी इस पोस्ट पर लोगो ने अपने अपने अंदाज में डस्टबीन को श्रद्धांजलि दे रहे है ।
जैतहरी नगर परिषद के सी एम ओ भूपेंद्र सिंह ने बताया कि दीपावली के समय कुछ लोगो ने डस्टबीन में सुतली बम फोड़ा था जिस वजह से कुछ डस्टबीन टूट गए थे, जिसको सुधार करवाकर फिर से लगाया जाएगा