अमरकंटक नवोदय विद्यालय में संपन्न हुआ भूतपूर्व छात्र सम्मेलन
श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी में संचालित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में रविवार 15-12-2024 को प्रातः 11 बजे वार्षिक भूतपूर्व छात्र सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया । विद्यालय प्राचार्य डॉ एस के राय एवं भूतपूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष डॉ राजेश दीवान के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित, माल्यार्पण कर कार्यक्रम की पारंपरिक शुरुआत की गई । इस अवसर पर एन सी सी के छात्र छात्राओं द्वारा भूतपूर्व छात्राओं को स्वागत एवं बैंड समूह द्वारा आगवानी की गई तथा समस्त अतिथियों का तिलक एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया । विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती बंदना , स्वागत गीत एवं मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य महोदय द्वारा समस्त आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा गया कि भूतपूर्व छात्राओं की उपस्थिति एवं सानिध्य वर्तमान में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए लाभदायक एवं प्रेरणादाई हो इस क्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक भूतपूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष द्वारा एवं अन्य भूतपूर्व प्रतिष्ठित छात्र द्वारा अध्ययनरत छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया गया । इस अवसर पर सैकड़ों भूतपूर्व छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए तथा अपने बचपन को याद कर भावुक हुए । भूतपूर्व छात्र छात्राओं द्वारा प्राचार्य महोदय को विशेष स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया । वरिष्ठ शिक्षक डी एस सेंगर द्वारा आभार व्यक्त किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं , शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन आर के झा एवं एस के सोनी ने किया ।