बिजुरी पुलिस ने डेढ़ वर्ष से फरार बलात्कार के आरोपियों को किया गिरफ्तार publicpravakta.com


बिजुरी पुलिस ने डेढ़ वर्ष से फरार बलात्कार के आरोपियों को किया गिरफ्तार


 अनूपपुर/बिजुरी :- पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान द्वारा पुराने महिला संबंधी अपराधो को अभियान चलाकर विधिक निकाल हेतु आदेशित किया गया तथा सार्थक निर्देश दिए गए आदेश अनुपालन पर मई 2023 में पंजीबद्ध शादी का झांसा देकर अपहरण और बलात्कार के प्रकरण के आरोपियों को बिजुरी पुलिस द्वारा आगरा उ.प्र. से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । 

प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीडिता ने इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि महिला आरोपी और उसका दामाद शादी का झांसा देकर उसे आगरा लेकर गए और आरोपी कन्हैयालाल द्वारा उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया गया घटना विवरण पर थाना सदर में अपराध क्र. 186/23 धारा 366, 376, 376(2n) , 506 , 34 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । 

           प्रकरण के अनुसंधान में दिनांक 09/12/2024 को आरोपी 01. कन्हैयालाल पिता सुखराम कुशवाहा उम्र 45 वर्ष निवासी बृजपुरी फाटक केपास आगरा , 02. निश्ते उर्फ बी.सी. पिता मंगला कुशवाहा उम्र 40 वर्ष निवासी बहौरा थाना बसेडी जिला धौलपुर राजस्थान, 03. श्रीमती सुशीला पति जंगली कोल उम्र 40 वर्ष निवासी सेंगवा थाना चचाई जिला अनूपपुर को उनके सकूनत से गिरफ्तार किया गया जिन्हे आज दिनांक 10/12/2024 को माननीय न्यायालय कोतमा पेश किया जा रहा है । 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास सिंह , उपनिरी उदित नारायण मिश्रा , आर. रामनिवास गुर्जर , आर. रवि सिंह , म.आर. 305 संगम तोमर, म.आर. 522 पूनम पाण्डेय, की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget