दूसरे दिन चोलना के जंगल में दो हाथियों ने डाला डेरा,एसडीम ने की ग्रामीणों के साथ बैठक
शशिधर अग्रवाल
अनूपपुर :- छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही इलाके से आए दो नर हाथियों ने आज दूसरे दिन अनूपपुर जिले के जैतहरी तहसील एवं वन परिक्षेत्र अंतर्गत च़ोलना बीट के जंगल में कक्ष क्रमांक 336 में डेरा जमाया हुआ है हाथियों द्वारा बुधवार एवं गुरुवार की मध्य रात्रि धनगवां एवं ग्राम पंचायत पड़रिया अंतर्गत चोई गांव के भलुवानघर टोला वार्ड क्रमांक 12 निवासी छग्गू सिंह पिता भागीरथी सिंह एवं बुद्ध पिता मैकछ भरिया के कच्चे मकान में तोड़फोड़ कर घर के अंदर रखे,वांडी में लगे विभिन्न प्रकार की सामग्रियों को अपना आहार बनाते हुए गुरुवार की सुबह होने पर पड़ोस के चोलना बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक 336 जो ग्राम पंचायत पड़रिया के जो गांव से लगा हुआ है में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं जिनके देर रात होने जंगल से निकलने पर किस ओर विचरण करेगे की जानकारी मिल सकेगी एक बार फिर से हाथियों के समूह के आने पर जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की के साथ हाथियों की सुरक्षा को देखते हुए कार्यवाही की जा रही है इस दौरान देर रात होने पर विद्युत लाइन बंद कराते हुए हाथी विचरण प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों को जो गांव से बाहर अलग-अलग घर बनाकर खेत-वाड़ी में रहते हैं को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दे रहे हैं इस दौरान गुरुवार की दोपहर जैतहरी एसडीएम श्रीमती अंजली दुवेदी,जैतहरी सीईओ लालबहादुर वर्मा,एपीओ दीपक उर्मलिया,वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल पंचायत सामान्य अमृतलाल पैकरा के साथ ग्राम पंचायत पड़रिया एवं टकहुली के सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित कर ग्रामीणों को हाथियों के समूह से दूर रहने,बीच बस्ती में सुरक्षित रहने,हाथियों के पीछे नहीं जाने,किसी भी तरह की सूचना मिलने पर वनविभाग या स्थानीय कर्मचारी,जनप्रतिनिधियों को बताए जाने की सलाह दी गई विगत दो दिनों के मध्य हाथियों द्वारा ग्राम पंचायत चोलना एवं पड़रिया के ग्रामों में किए गए नुकसान पर संबंधित पटवारी द्वारा राहत प्रकरण तैयार किया जा रहा है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर ग्रामीणों की बैठक
अनूपपुर/26 दिसंबर/शशिधर अग्रवाल/छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही इलाके से आए दो नर हाथियों ने आज दूसरे दिन अनूपपुर जिले के जैतहरी तहसील एवं वन परिक्षेत्र अंतर्गत च़ोलना बीट के जंगल में कक्ष क्रमांक 336 में डेरा जमाया हुआ है हाथियों द्वारा बुधवार एवं गुरुवार की मध्य रात्रि धनगवां एवं ग्राम पंचायत पड़रिया अंतर्गत चोई गांव के भलुवानघर टोला वार्ड क्रमांक 12 निवासी छग्गू सिंह पिता भागीरथी सिंह एवं बुद्ध पिता मैकछ भरिया के कच्चे मकान में तोड़फोड़ कर घर के अंदर रखे,वांडी में लगे विभिन्न प्रकार की सामग्रियों को अपना आहार बनाते हुए गुरुवार की सुबह होने पर पड़ोस के चोलना बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक 336 जो ग्राम पंचायत पड़रिया के जो गांव से लगा हुआ है में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं जिनके देर रात होने जंगल से निकलने पर किस ओर विचरण करेगे की जानकारी मिल सकेगी एक बार फिर से हाथियों के समूह के आने पर जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की के साथ हाथियों की सुरक्षा को देखते हुए कार्यवाही की जा रही है इस दौरान देर रात होने पर विद्युत लाइन बंद कराते हुए हाथी विचरण प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों को जो गांव से बाहर अलग-अलग घर बनाकर खेत-वाड़ी में रहते हैं को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दे रहे हैं इस दौरान गुरुवार की दोपहर जैतहरी एसडीएम श्रीमती अंजली दुवेदी,जैतहरी सीईओ लालबहादुर वर्मा,एपीओ दीपक उर्मलिया,वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल पंचायत सामान्य अमृतलाल पैकरा के साथ ग्राम पंचायत पड़रिया एवं टकहुली के सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित कर ग्रामीणों को हाथियों के समूह से दूर रहने,बीच बस्ती में सुरक्षित रहने,हाथियों के पीछे नहीं जाने,किसी भी तरह की सूचना मिलने पर वनविभाग या स्थानीय कर्मचारी,जनप्रतिनिधियों को बताए जाने की सलाह दी गई विगत दो दिनों के मध्य हाथियों द्वारा ग्राम पंचायत चोलना एवं पड़रिया के ग्रामों में किए गए नुकसान पर संबंधित पटवारी द्वारा राहत प्रकरण तैयार किया जा रहा है।