बिजुरी पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार publicpravakta.com


बिजुरी पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार


अनूपपुर/बिजुरी :-  दिनांक 14-12-24 को प्रातः 09:50 बजे सूचना प्राप्त हुई कि बूटी बाई पाव उम्र करीबन 70 वर्ष की हत्या मंगल पाव निवासी पतेराटोला बेलागांव के द्वारा मृतिका को हाथ मुक्का से  व पैर से कचर - कचर कर मारकर और उसका गला दबाकर की गई है। सूचना पर थाना बिजुरी में अपराध क्र. 302/24 धारा 103(1) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया। हत्या का गंभीर मामला होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर्र रहमान जी घटना स्थल पर सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पहुचे अनुसंधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये और आरोपी को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार करने का आदेश दिया। मौके पर श्रीमान एसडीओपी महोदय सुमित केरकेट्टा और एफएसएल टीम के डाक्टर प्रदीप पोरते उपस्थित आये तथा साक्ष्य संकलन एवं आरोपी पता तलाश हेतु मार्ग दर्शन प्रदाय किये।

बिजुरी पुलिस द्वारा तत्काल आरोपी की पता तलाश के लिये टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश की गयी जो दिनांक 16-12-24 को लोहसरा बिजुरी के पास के नर्सरी जंगल से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मंगल पाव पिता शनिचरु पाव उम्र 35 वर्ष निवासी पतेराटोला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। विवेचना जारी है।

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक विकास सिह, सउनि कमलेश तिवारी, सउनि प्रदीप अग्निहोत्री, प्रआर. 171 सतीष मिश्रा, आर. 504 लक्ष्मण दांगी, 528 प्रभाकर त्रिपाठी, 250 नरेन्द्र जाट, 351 सुनील यादव, 380 आनंद, 349 रामनिवास गुर्जर की उल्लेखनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget