जिला स्तरीय गणित, विज्ञान पर्यावरण प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
अनूपपुर :- दिनांक 23 दिसंबर 2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अनूपपुर के परिसर में जिला स्तरीय गणित, विज्ञान, पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के चारों विकासखंड के 61 मॉडल्स (गणित, स्वास्थ्य, संचार, पर्यावरण, कृषि, इतिहास, भूगोल, समाजिक परिवेश) थीम पर सम्मिलित हुए। साथ ही सेमिनार, सोलो सॉन्ग, शॉर्ट प्ले विधा में 72 बच्चों ने सहभागिता की।
प्रतियोगिता में प्रत्येक 10 विधा से 2- 2 बच्चों का चयन संभाग स्तर हेतु किया गया है। चयनित प्रतिभागी जनवरी 2025 के प्रथम सप्ताह में डाइट शहडोल में आयोजित प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे।
प्रतियोगिता का आयोजन डीपीसी आशुतोष कुशवाहा के निर्देशन में नोडल अधिकारी सन्तोष कुमार तिवारी द्वारा किया गया।