राजेन्द्रग्राम पुलिस ने नाबालिक को तेलंगाना से दस्तयाब कर परिजनों के किया सुपुर्द
अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम :- फरियादी ने थाना राजेन्द्रग्राम में दिनांक 25/10/24 को थाना आकर रिपोर्ट लेख कराया कि प्रार्थी की नाबालिक बालिका दिनांक 11/10/24 को घर से बिना बताए कही चली गई है फरियादी की रिपोर्ट पर से अप० क्र0 248/24धारा 137 (2) बी.एन.एस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान अपृहता और अज्ञात आरोपी की पता तलाश की गई एवं साइबर सेल अनूपपुर की भी मदद ली गई जो तेलंगाना होने का पता चलने पर तत्काल पुलिस टीम रवाना की गई जो दिनांक 27/12/24 को ग्राम पदमासालीपुरम मधुवन कालोनी थाना मिलारदेवपल्ली जिला हैदराबाद तेलंगाना राज्य से नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर थाने लाया गया। बाद बालिका को उसके पिता को सुपर्द किया गया।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग पुष्पराजगढ के मार्गदर्शन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत निरी. वीरेन्द्र कुमार बरकरे थाना प्रभारी थाना राजेंद्रग्राम के नेतृत्व में सउनि. दीपचन्द बर्मन, प्र.आर. 143 शिवकुमारी धुर्वे, आर. 335 पारस जामोद एवं आर. 423 पंकज मिश्रा साइबर सेल अनूपपुर की सराहनीय भूमिका रही है।