बाइक को ट्रक ने पीछे से मारी मारी टक्कर, बाईक सवार दो युवक और एक युवतीं गंभीर
अनूपपुर :- कोतवाली अनूपपुर थानांतर्गत ग्राम परसवार के पास गुरूवार की दोपहर एक ट्रक और बाइक की आपसी टक्कर में बाइक पर सवार दो युवक एवं एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां हालत गंभीर होने पर मेंडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया हैं।
जानकारी अनुसार गुरूवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रक से दो पहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाईक में सवार तीन लोगो के दाहिने पैर में गंभीर चोटे बताई जा रही हैं। घटना की कुछ समय बाद ही पुलिस द्वारा आरोपित चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को थाने में खड़ा कराया गया है। वहीं घायलों जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सको ने गंभीर बताते हुए मेंडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार युवती और बाइक चालक के पैर गंभीर रूप से कुचल गया है।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर परसवार की ओर से बाइक पर दो युवक व एक युवतीं तीनो निवासी पुरानी बस्ती अनूपपुर आ रहे थे, जहां परसवार के पास पीछे से तेज रफ्तार आ रहें ट्रक क्र. एमपी 65 जीए 1333 ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाईक सवार दूर जा गिरे और तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक पर बैठी युवती और बाइक चला रहे युवक के पैर बुरी तरह से कुचल गए हैं। जबकि दूसरे युवक की भी हालत गंभीर बनी हुई है। कोतवाली पुलिस ने मौके स्थल पर ट्रक को जप्त कर थाना परिसर में खड़ा कराते हुए प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।