राजेंद्रग्राम पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करने वाले डंफर को जप्त कर आरोपी चालक के विरूध्द की कार्यवाही
अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम :- दिनांक 15.12.24 को दौराने रात्रि गस्त मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी निरी.वीरेन्द्र कुमार बरकरे के नेतृत्व में सउनि. यादवेन्द्र सिंह हमराही आर. 245 छोटेलाल साहू प्रायवेट चालक दिनेश लाल के रवाना होकर बेलडोंगरी में पास बस स्टैण्ड के पास मेन रोड मे डंफर को रोका कर चालक का नाम पता पूछा गया जो चालक अपना नाम प्रकाश विश्वकर्मा पिता भोला राम विश्वकर्मा उम्र 39 वर्ष निवासी लीला टोला थाना करनपठार का होना बताया तथा डंफर में रेत लोड होना बताया । डंफर क्रमांक MP 65 ZB 9118 में 5 घनमीटर रेत लोड होना पाया गया रेत कीमती करीबन 5000 रुपये एवं डंफर कीमती करीबन 1000000 रुपये तथा डंफर के मालिक के सम्बंध मे पूछताछ करने पर डंफर के मालिक का नाम तीरथ प्रसाद विश्वकर्मा पिता जगदीश प्रसाद निवास लीलाटोला थाना करनपठार का होना बताया वाहन चालक को धारा 94 बीएनएसएस की नोटिस मौके से दी गयी उक्त वाहन को समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के अवैध रुप से चोरी का रेत परिवहन कर अनूपपुर से विचारपुर ले जाने पर दिनांक 16/12/2024 को 1.30 बजे मौके से जप्त किया गया ।
वाहन चालक प्रकाश विश्वकर्मा व वाहन मालिक तीरथ प्रसाद विश्वकर्मा के विरुद्ध अपराध धारा 303(2),317(5),3(5) बीएनएस तथा 4/21 खनिज अधिनियम का अपराध पाया गया । प्रकरण मे 07 वर्ष से कम सजा का प्रावधान होने से आरोपी चालक को माननीय न्यायालय में पेश होने हेतु धारा 35(3) बीएनएसएस की नोटिस दिया जाकर छोड़ा गया । गवाहो के कथन लेख किये गये । जप्तसुदा वाहन डंफर को थाना सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया । वापसी पर अप. क्रं.270/24 धारा 303(2),317(5),3(5) बीएनएस तथा 4/21 खनिज अधिनियम कायम कर विवेचना में लिया गया।