कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने सत्रह वर्षीय अपहृत नाबालिग बालिका को कोल्हापुर, महाराष्ट्र से किया दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर :- दिनांक 13 नवम्बर 2024 को अमरकंटक क्षेत्र की निवासी एक महिला ने थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी, जो अनूपपुर नगर के एक प्राइवेट कॉलेज के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी, अचानक बिना सूचना हॉस्टल छोड़कर चली गई। इस शिकायत पर अपराध क्रमांक 486/24, धारा 137(2) बी.एन.एस. के तहत मामला पंजीबद्ध कर बालिका की खोजबीन शुरू की गई।
त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के निर्देश पर सहायक उपनिरीक्षक आशीष सिंह, आरक्षक अब्दुल कलीम, और महिला आरक्षक कविता विकल को अपहृत नाबालिग बालिका की तलाश के लिए महाराष्ट्र के कोल्हापुर भेजा गया। टीम ने थाना कांगल, कोल्हापुर की सहायता से नाबालिग बालिका को शुभम राठौर (19 वर्ष), निवासी ग्राम महुदा, थाना जैतहरी, के कब्जे से दस्तयाब किया।
घटना का विवरण
जांच में पाया गया कि आरोपी ने नाबालिग से सोशल मीडिया प्लेटफार्म (इंस्टाग्राम और फेसबुक) के जरिए दोस्ती कर प्रेम संबंध बनाए। इसके बाद बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ कोल्हापुर ले गया, जहां दोनों रह रहे थे। बालिका को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर की अभिभावकों से अपील
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान ने इस सफलता के लिए कोतवाली पुलिस टीम और साइबर सेल को पुरस्कृत किया। साथ ही, उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे नाबालिग बच्चों के सोशल मीडिया और ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी रखें ताकि उन्हें ऐसे अपराधों से बचाया जा सके।