राजेन्द्रग्राम पुलिस ने लगभग 24250 रु की अवैध शराब पकड़ी, आरोपी भी गिरफ्तार
अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम :- दिनांक 25/12/2024 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम धरहरकला रीवा अमरकंटक मेन रोड के किनारे धूपसिंह के निर्माणाधीन मकान के सामने एक व्यक्ति एक पीले रंग की बोरी तथा एक काले रंग के बैग में शराब रखे वाहन के प्रतीक्षा में खड़ा है। सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु गवाह धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता एवं विनोद कुमार व हमराह स्टाफ के मौके पर पहुंचे तो एक व्यक्ति रोड किनारे एक पीले रंग की बोरी तथा एक काले रंग के बैग रखे खड़ा था जिससे समक्ष गवाहान उपरोक्त के नाम पता पूछने पर अपना नाम उत्तम कुमार पासवान पिता रामस्वरूप पासवान उम्र 40 वर्ष निवासी अतरौलीवन पोस्ट डुमरा थाना अम्बा जिला औरंगाबाद बिहार हाल उर्मिला कालोनी राजेन्द्रग्राम का होना बताया जिसके कब्जे में रखी काले रंग के बैग को खोलकर देखा गया तो उसमें गोवा शराब एवं देशी प्लेन मदिरा तथा पीले रंग की बोरी में देशी प्लेन मदिरा शराब भरी होना पाया गया। शराब को बैग एवं बोरी से बाहर निकलवाकर गिनती की गयी जो काले रंग के बेग में 50 पाव गोवा व्हिस्की शराब एवं 42 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब तथा पीले रंग के बोरी में 208 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब होना पाया गया। उत्तम कुमार पासवान को धारा 94 बी.एन.एस.एस. की नोटिस दिया जाकर शराब रखने के संबंध में दस्तावेज चाहे गये जो कोई दस्तावेज नही होना लेख किया। काले रंग के बैग में 50 पाव गोवा व्हिस्की शराब प्रत्येक 180 ML प्रत्येक कीमती 135/- रूपये कुल कीमती 6750/- रूपये एवं 42 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब प्रत्येक 180 ML प्रत्येक कीमती 70/- रूपये कुल कीमती 2940/- रूपये तथा पीले रंग की बोरी में 208 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब प्रत्येक 180 ML प्रत्येक कीमतीं 70/- रूपये कुल कीमती 14560/- रूपये कुल 54 लीटर अवैध शराब कुल कीमती 24250/- रूपये की जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया ।
आरोपी का कृत्य धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत दण्डनीय होने से मौके पर गिरफ्तारी का कारण बताकर आरोपी उत्तम कुमार पासवान को मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। सम्पूर्ण कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर निर्देशन एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय पुष्पराजगढ़ के मार्गदर्शन में निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार बरकरे के नेतृत्व में सउनि दीपचन्द बर्मन, प्र.आर. 42 राजेन्द्र यादव, आर. 267 दुर्गेश सिन्द्राम, चा. आर. 554 प्रदीप बारेला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।