श्री श्री 108 ब्रम्हलीन संत श्री गोपाल दास जी महाराज की 9वीं पुण्यतिथि मनाई गई publicpravakta.com


श्री श्री 108 ब्रम्हलीन संत श्री गोपाल दास जी महाराज की 9वीं पुण्यतिथि मनाई गई ।


 श्रवण उपाध्याय 


अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के श्री गोपाल कुटीर आश्रम के संस्थापक 

श्री श्री 108 ब्रम्हलीन संत श्री गोपाल दास जी महाराज वार्ड क्र 15 जमुनादादर की आज 09वीं पुण्य तिथि  मनाई गई । वे 23 दिसंबर 2015 में  समाधिष्ट हुए थे ।  ब्रम्हलीन गोपाल दास जी एक अच्छे आयुर्वेदिक , जड़ी बूटियों के जानकर थे । उनके द्वारा क्षेत्र में  आयुर्वेदिक , जड़ी बूटियों की दवाइयों से  काफी लोग प्रभावित हुआ करते थे । उन्होंने गुलबकावली का अर्क  स्वतः निकालते थे और साथ ही उनके यहां अनेक जड़ी बूटियां मिलाकर च्यवनप्राश बनाते थे । कभी कभी प्रसाद रूप में दिया करते थे ।  संत जी के ब्रम्हलीन होने के बाद उनके यहां सेवा करने वाले ब्रम्हलीन लक्ष्मण दास उर्फ गेंदलाल को सन्यास देने के बाद महंत की जिम्मेदारी संतो , भक्तों ने सौंप थी  लेकिन उनके भी ब्रम्हलीन होने के बाद अब आश्रम की महंताई में स्वामी कोमल दास जी त्यागी सम्हाल रहे हैं साथ ही उनके छोटे गुरुभाई स्वामी रामशंकर दास जी साथ रह कर सेवा कर रहे है । आश्रम से जुड़े भक्तों द्वारा स्वामी गोपाल दास जी त्यागी की आज पौष कृष्ण सप्तमी दिन रविवार 22/12/24 को 9वीं पुण्यतिथि मनाई गई । जिसमें चौबीस घंटे का अखंड रामायण पाठ , भजन संकीर्तन पश्चात समाधि तथा चरण पादुका पूजन , हवन बाद कन्या भोज , साधु संतों , ब्राम्हणों , भक्तों के अलावा नगर भंडारा कराया गया । छत्तीसगढ़ रतनपुर पास के रानीगांव भजन मंडली पहुंच अखंड संकीर्तन में भाग लिया । आज के आयोजन में मुख्य रूप से महंत कोमल दास त्यागी , अंबिका प्रसाद तिवारी , ओ पी गौतम , देवानंद खत्री , गणेश पाठक , नितिन अग्रवाल , गजानंद गर्ग , नारायण सोनी आदि भक्तों ने अपनी सेवाएं दीं ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget