खोड़री नंबर 1 के निवासियों को 2 वर्ष बाद भी नहीं मिल पाया नल जल का पानी , योजना बनी दिखावाpublicpravakta.com


खोड़री नंबर 1 के निवासियों को 2 वर्ष बाद भी नहीं मिला आया नल जल का पानी,
 योजना बनी दिखावा 


अनूपपुर/कोतमा :-  हर एक घर तक शुद्ध पीने योग्य जल पहुचाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा 2019 में शुरू नल जल योजना कु प्रारम्भ की गई थी । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2019 के केंद्रीय बजट में इस योजना की घोषणा कि जिस पर कार्य भी  शीघ्र ही प्रारंभ हो गया था, गांव गांव मे नल जल का काम प्रगति पर है, लेकिन जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत खोड़री नंबर 1 में यह योजना प्रारम्भ से ही भरस्टाचार के भेंट चढ़ गई थी, पानी टंकी की नींव पड़ने से लेकर निर्णाण पूरा होने की प्रतीक्षा  तक लीपा पोती की गई है। दिसंबर 2024 पूरा होने को है लेकिन काम कछुए की चाल पर ही चल रहा था और वर्तमान में बंद पड़ गया है  जिसका विरोध ग्रामीणों ने कई बार किया  लेकिन आम नागरिक की सुनने वाला कौन है ? पानी टंकी का निर्माण ऐसे घटिया तरीके से किया गया है की  कालम की निचली सतह पर दरार आकर फटने लगी है गिनी चुनी बस्तियों में पाइप डालकर ठेकेदार उच्च अधिकारियों के सामने काम पूरा होने का ढिंढोरा ठेकेदार द्वारा पीटा जा रहा है  जगह-जगह बस्ती में सीसी रोड को तोड़कर सीसी रोड की बड़ी-बड़ी चट्टाने अभी भी रोड में पड़ी हुई है खासकर चौरा मंदिर से लेकर शक्तिमान केवट के घर तक रोड कि हालात बदतर है जिस पर चलना भी मुश्किल है । 


2 साल से काम चालू है लेकिन आज तक काम पूरा नहीं हुआ पानी टंकी की बाउंड्री  वॉल जगह-जगह पक्की दीवाल खड़ा कर के हुई है लेकिन खोड़री नंबर एक में  लोकल तार से बाउंड्री करके छोटा सा गेट लगा दिया गया है जिससे मवेशियों के फंसकर घायल होने की संभावना लगातार बनी रहती हैं, यहां तक की पानी टंकी की छपाई भी नहीं की गई है और डायरेक्ट पुताई करके काम पूरा करने का प्रयास किया गया है ,पानी टंकी मैं घटिया निर्माण व अब तक ग्रामीणों को पानी मुहैया न कराए जाने के संबंध में ग्राम पंचायत  के नुमाइंदों को उच्च अधिकारी को लिखित में सूचना दी जानी चाहिए ताकि घटिया निर्माण कराए जाने के खिलाफ उचित कार्यवाही हो और ग्रामीणों को नल से पानी मिल सके ।



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget