साईकमल मसाले उद्योग में स्टडी टूर पर गए कक्षा 1 और 2 के छात्र
अनुपपुर :- के लिटिल स्टेप्स हाई स्कूल के कक्षा 1 और 2 के छात्रों ने साईकमल मसाले उद्योग का शैक्षणिक दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य छात्रों को यह समझाना था कि मसाले हमारे रसोईघर तक कैसे पहुँचते हैं। छात्रों ने मसालों की सफाई, पिसाई, सुखाने और पैकिंग की पूरी प्रक्रिया को बड़े ध्यान से देखा और समझा। इस अनुभव ने छात्रों में नई सीखने की उत्सुकता और कौशल विकसित किया।
दौरे के दौरान उद्योग के मालिक ने बच्चों को पूरी प्रक्रिया का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया और उनका पूरा सहयोग किया। साथ ही, उन्होंने बच्चों के लिए स्नैक्स की व्यवस्था की और शिक्षकों को मसालों के पैकेट उपहार स्वरूप भेंट किए। इस प्रकार की शैक्षणिक यात्राएं न केवल छात्रों की जिज्ञासा बढ़ाती हैं, बल्कि उनके अंदर उद्यमिता का भी विकास करती हैं।
इस शैक्षणिक दौरे का आयोजन लिटिल स्टेप्स हाई स्कूल के उप-प्रधानाचार्य शिवम शुक्ला ने किया। उनकी टीम में इंचार्ज अंकिता पांडे और शिक्षिका मनीषा पुरी ने सक्रिय योगदान दिया। यह दौरा छात्रों के लिए एक अद्भुत अवसर साबित हुआ, जिसमें उन्होंने कक्षा से बाहर निकलकर व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका शुक्ला ने साईकमल मसाले उद्योग के मालिक श्री अमित कुमार जी और मैनेजर श्री मति रेनू जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह की शैक्षणिक यात्राएं छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने इस पहल को सफल बनाने के लिए पूरी टीम, उद्योग के मालिक और छात्रों को ले जाने में सहयोग देने वाले वैन मालिकों ( सुरेश जी और सुरेन्द्र जी)का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। लिटिल स्टेप्स हाई स्कूल छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए ऐसे प्रयास करता रहेगा।