कोतमा पुलिस ने कबाड़ चोरी के दो मामलों में फरार आरोपी सुमित उर्फ बड्डे जैन को किया गिरफ्तार
अनूपपुर/कोतमा :- दिनांक 19/9/2024 को मूखबिर द्वारा सूचना पर एक 409 चार पहिया वाहन में चोरी के लोहे के कबाड़ लोड होकर परिवहन की सूचना पर मौके से रेड कार्रवाई की गई थी , मौके पर 409 वाहन क्रमांक एमपी- 18-GA-24 33 मौके से मिली वाहन में चोरी के लोहे का कबाड़ भरा पाया गया जिसके संबंध में चालक रवि सिंह पिता ओंकार सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी जरवाही थाना बुढार जिला शहडोल, से पूछताछ करने पर कि लोहे कबाड़ के बबलू जायसवाल निवासी मनमारी कोतमा के पास से लोड कराकर सुमित जैन उर्फ बड्डे जैन निवासी बुढार के पास लेकर जाना बताया था वाहन में लोड 04 टन माल कीमत एक लाख रुपए एवं वाहन की कीमत 5 लाख रुपए कुल 6 लाख रुपए का जप्त कर आरोपी चालक रवि सिंह,बबलू उर्फ मुकेश जायसवाल एवं सुमित उर्फ बड्डे जैन के खिलाफ अपराध क्रमांक 400/24 धारा 303(2), 317(5), 61(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया, आरोपी रवि सिंह पिता ओंकार सिंह एवं बबलू उर्फ मुकेश जायसवाल पिता श्रीमन जयसवाल निवासी मनमारी कोतमा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था, मामले में आरोपी सुमित जैन उर्फ बड्डे जैन फरार था । दिनांक 06.11.24 को पुनः वाहन पीकप क्रमांक MP-65GA-0757 में अवैध कबाड़ 2 टन कुल कीमत 350000 रुपए का पाए जाने पर चालक संत कुमार यादव पिता राम कृपाल यादव निवासी ग्राम शीथली थाना बुढार एवं पप्पू ताम्रकार निवासी कोतमा, एवं सुमित जैन उर्फ बर्थडे जैन निवासी बुढार के खिलाफ अपराध क्रमांक 433/ 24 धारा 303(2), 317(5) 61 (2 )3 /5 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, उक्त मामले में चालक संतकुमार एवं पप्पू ताम्रकार पूर्व में गिरफ्तार हो चुका था मामले में सुमित जैन उर्फ बड्डे जैन फरार था उक्त दोनों मामलों में आज दिनांक 26.11.2024 को आरोपी सुमित जैन उर्फ बड्डे जैन पिता स्वर्गीय प्रेम जैन निवासी बुढार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है इसके खिलाफ कोतमा, चचाई धनपुरी, बुढ़ार में कई मामले और भी पंजीबद्ध हैं उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतमा सुंदरेश सिंह, प्रधान आरक्षक 108 रामखेलावन यादव, प्रधान आरक्षक 52 दिनेश राठौर, आरक्षक 224 चक्रधर तिवारी, आरक्षक 575 दिनेश किराडे, एवं सायबर सेल प्र.आर.राजेन्द्र ,आर. पंकज मिश्रा की मुख्य भूमिका रही है