अज्ञात कारणों से वृद्ध की खेत में मौत,पलिस कर रही जांच
शशिधर अग्रवाल
अनूपपुर :- कोतवाली थाना अनूपपुर के अनूपपुर नगर के वार्ड क्रमांक 14 में 50 वर्षीय वृद्ध को परिजनों द्वारा बेहोश स्थिति में मिलने पर जीवित होने की संभावना को देखते हुए जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित किया घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा प्रारंभिक कार्यवाही की गई है।
घटना के संबंध में बताया गया कि अनूपपुर नगर के वार्ड क्रमांक 14 निवासी 50 वर्षीय मथुरा प्रजापति पिता गेगला प्रजापति जो प्रत्येक दिन की तरह घरेलू कार्य के साथ खेत में काम करते हैं सोमवार की दोपहर खेत में गए रहे जहां से शाम तक वापस ना आने पर होने पर परिजनो द्वारा फोन के माध्यम से तथा पूछ पता कर पता कर रहे थे इसी दौरान मथुरा खेत के पास एक पेड़ के नीचे बेहोश स्थिति में मिलने पर परिजनों द्वारा जीवित होने की संभावना को देखते हुए जिला अस्पताल लाकर डिप्यूटी डॉक्टर से परीक्षण कराया जहां ड्यूटी डॉक्टर ने परीक्षण दौरान मथुरा को मृत घोषित करते हुए घटना की जानकारी जिला अस्पताल पुलिस को दी देर रात होने के कारण मंगलवार की सुबह पुलिस के द्वारा परिजनों एवं अन्य परिचितों के समक्ष मृतक के शव का पंचनामा करते हुए ड्यूटी डॉक्टर से मृतक के शव का पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की तथा घटना की जानकारी कोतवाली थाना अनूपपुर को दी गई समाचार लिखे जाने तक वृद्ध की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका रहा।