कार्तिक मास की पूर्णिमा पर मां नर्मदा का आशीर्वाद मिलना सौभाग्य की बात - राजेंद्र शुक्ल
म.प्र. उपमुख्यमंत्री नर्मदा दर्शन पश्चात अमरकंटक संत मंडल से की मुलाकात बाद विकास कार्यों पर हुई चर्चा
जगतपुर पहुंच नर्मदा परिक्रमा वासियों से की आत्मिक मुलाकात
श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में शुक्रवार शाम मध्यप्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नर्मदा दर्शन हेतु अमरकंटक पहुंचे । मां नर्मदा उद्गम स्थल पर मंदिर पुजारी उमेश द्विवेदी जी ने विधि विधान से पूजन अर्चन बाद नर्मदा दर्शन , अमरकंठेश्वर महादेव पूजन बाद नर्मदा कुंड पर दीप दान किया गया । उन्होंने कहा कि कार्तिक मास की पूर्णिमा में मां नर्मदा का दर्शन करने का अलग ही महत्व है । आज के दिन मां नर्मदा का आशीर्वाद मिलना परम सौभाग्य की बात है ।
नर्मदा मंदिर में दर्शन उपरांत उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल जी ने मृत्युंजय आश्रम पहुंच स्वामी जी की छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित बाद अमरकंटक संत मंडल ने उनका आत्मीय सम्मान शाल श्रीफल और रुद्राक्ष की माला भेंट कर की । उन्होंने संतो से अमरकंटक के विकास कार्यों पर चर्चा कर जानकारी ली ।
संत मंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत रामभूषण दास जी महाराज शांति कुटी , संत मंडल संरक्षक श्री स्वामी नर्मदानंद गिरी जी महाराज , उपाध्यक्ष महेश चैतन्य जी महाराज तुरी आश्रम , सचिव लवलीन जी महाराज धारकुंडी आश्रम , कल्याण सेवा आश्रम , कामदगिरि आश्रम , झूलेलाल आश्रम , मृत्युंजय आश्रम सहित अमरकंटक संत मंडल के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
उप मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान अमरकंटक संत मंडल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमरकंटक नर्मदा लोक बनाने की घोषणा की थी जिस पर सरकार की क्या योजना है इस पर उपमुख्यमंत्री जी ने कलेक्टर से विभिन्न विकास कार्यों के विषय में जानकारी ली और कलेक्टर हर्षल पंचोली जी ने उपमुख्यमंत्री को नगर में चल रहे विकास कार्यों के विषय में सारी जानकारी दी । मंत्री जी ने संतो को बताया कि अमरकंटक के विकास कार्य में कोई कमी नहीं होगी और नर्मदा लोक का भी निर्माण होगा ।
मृत्युंजय आश्रम के व्यवस्थापक योगेश दुबे जी ने अमरकंटक में देवउठनी एकादशी के उपलक्ष में आयोजित दीपोत्सव पर्व कार्यक्रम के संबंध में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया ।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल जी अमरकंटक से जगतपुर जाकर मां नर्मदा जी की परिक्रमा कर रहे परिक्रमा वासियों से मुलाकात बाद संबोधित किया । उन्होंने कहा कि मां नर्मदा की परिक्रमा कर रहे परिक्रमा वासियों का दर्शन करने का सौभाग्य मिला जो यह अत्यंत हर्ष का विषय है ।
उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल जी के अमरकंटक प्रवास के दौरान विभाग प्रचारक कमल जी राठौर भी पहुंचे हुए थे । भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री हीरा सिंह श्याम सहित भाजपा के पदाधिकारीगण , पार्षदगण बड़े उत्साह के साथ उनका स्वागत , किया गया । अनूपपुर जिले के अधिकारी जिला कलेक्टर हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान, जिला पंचायत सीईओ तन्मय वशिष्ठ शर्मा , जिला स्वास्थ्य अधिकारी ए के अवधिया , एसडीएम पुष्पराजगढ़ सुधाकर सिंह बघेल , एसडीओ पुष्पराजगढ़ नवीन तिवारी सहित अमरकंटक नायब तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्रा , नगर परिषद के सीएमओ भूपेंद्र सिंह , थाना प्रभारी कलीराम परते सहित पुलिसकर्मी आदि उपस्थित रहे , वही डिंडोरी जिले से भी पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह और जिला पंचायत के सीईओ भी श्री शुक्ल के अमरकंटक प्रवास के दौरान मौजूद रहे ।