सप्त दिवसीय मैकल परिक्रमा पर्वतराज अमरकंटक की नर्मदा उद्गम पहुंच हुई पूर्ण , पूजन बाद ओढ़ाई चुनरी publicpravakta.com


सप्त दिवसीय मैकल परिक्रमा पर्वतराज अमरकंटक की नर्मदा उद्गम पहुंच हुई पूर्ण , पूजन बाद ओढ़ाई चुनरी
 


नर्मदा मंदिर पुजारी पं.उमेश द्विवेदी,धनेश द्विवेदी,आकाश द्विवेदी जी ने पूजन कर पूर्ण कराया संकल्प 


 श्रवण उपाध्याय 

             

अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में स्थित गणेश धुना में पूजा पाठ उपरांत मां नर्मदा जी को पालकी में विराजित कर मैकल परिक्रमा प्रारंभ कर माई की बगिया पूजन , संकल्प बाद आगे बढ़ते हुए मैकल परिक्रमा कार्तिक पूर्णिमा दिन शुक्रवार 15/11/2024 को प्रारंभ की गई थी । जो 

यह परिक्रमा सप्त दिवसीय मैकल परिक्रमा पर्वतराज अमरकंटक के संत स्वामी भगवान दास जी की अगुवाई में भव्य नर्मदा जी को पालकी में  विराजित कर पैदल मां भगवती नर्मदा जी को सैकड़ों भक्तो संग पैदल परिक्रमा प्रारंभ की गई थी जिसमे श्री राम धुन , भजन कीर्तन करते हुए गणेश धुना के महंत श्री स्वामी भगवान दास जी के निर्देशन और संयोजन में मैकल परिक्रमा की शुरुआत की गई थी । इस परिक्रमा (यात्रा) के संरक्षक परमहंस संत श्री स्वामी सीताराम जु महाराज थे । स्वामी भगवान दास जी महाराज बतलाए  की यह पर्वतराज अमरकंटक तीनो लोको में प्रसिद्ध है एवम् करोड़ों देवी देवता यंहा निवास करते है तथा हजारों ऋषि मुनियों की यह तपोस्थली है अतः यह पुण्यप्रद है । जो पर्वतराज अमरकंटक मैकल की परिक्रमा श्रद्धापूर्वक करता है वह सम्पूर्ण पृथ्वी की परिक्रमा का पुण्य लाभ प्राप्त कर लेता है । इस परिक्रमा से मनुष्य के मन , वचन और कर्म तीनो के पाप नष्ट होते है , ऐसा नर्मदा पुराण में वर्णित है । 


यह मैकल परिक्रमा अमरकंटक से प्रारंभ होकर पहला पड़ाव जगतपुर (करंजिया) , दूसरा जोगी टिकरिया नर्मदा घाट (खन्नात) , तीसरा  जालेश्वर धाम (अमरकंटक) , चौथा पकरिया (गौरेला छ ग) , पांचवा माई मड़वा (थाड़ पथरा छ ग) , छटा आमाडोभ (केंवची छ ग) , सप्तम अमरकंटक उद्गम स्थल पहुंच कर संकल्प पूर्ण किया गया , मां नर्मदा पूजन , आरती बाद मां नर्मदा दर्शन करके गणेश धुना अमरकंटक पहुंच समाप्ति हुआ । शुक्रवार को आश्रम में पूजन , आरती , कन्या भोज , संत , ब्राह्मण , भक्तों के महाप्रसादी होगा। 


यह परिक्रमा 15 से 21तक  सैकड़ों साधु संत और भक्तगण संकीर्तन करते हुए पैदल परिक्रमा में लोग साथ में चल रहे थे ।

इसके आयोजक मां नर्मदा मैकल परिक्रमा समिति भारतवर्ष ,श्री श्री 1008 श्री रामनाथ शरण बड़ा दरबार मैहर , अजय साहू गाड़ासरई , छोटे राव साहब जबलपुर , कैलाश नाथ शर्मा जोधपुर , पप्पू सिंह तोमर अमरहा शहडोल , संपत पारिल सांवा सतारा महाराष्ट्र और प्रमुख पंडित आकाश द्विवेदी अमरकंटक परिक्रमा साथ चल रहें है । इस परिक्रमा में अनेक दूर दराज से लोग आकर सम्मिलित हुए । संत दर्शन , नर्मदा पूजन कर लोग पुण्य के सभी भागी बने ।

अमरकंटक नगर प्रवेश करने के बाद रास्तों पर लोगो ने अतीश बाजी , फूल मालाएं और आश्रमों के संत पालकी में विराजमान मां नर्मदा की आरती कर  अभिनंदन , स्वागत कर नर्मदा मैया की जयघोष से नगर गुंजायमान होता रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget