कोतमा पुलिस ने अवैध कबाड लोड वाहन जब्त कर वाहन चालक को किया गिरफ्तार
अनूपपुर/कोतमा :- श्रीमान पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के मार्गदर्शन में दिनांक 06.11.2024 को मूखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सफेद रंग की पिकप में चोरी का अवैध कबाड़ लोड कर केशवाही होते हुये बुढार जाने वाली है सूचना पर मौके से जाकर रेड कार्रवाई की गई, तो पिपरिया आम रोड में एक सफेद रंग की पिकप आने पर रोका गया पिकप वाहन का रजिस्ट्रेशन क्र. MP-65-GA-0757 को चेक करने पर वाहन में चोरी के लोहे का कबाड़ भरा पाया गया जिसके संबंध में चालक संत कुमार यादव पिता राम कृपाल यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सिथली थाना बुढार जिला शहडोल (म.प्र.) से पूछताछ करने पर कि लोहे कबाड़ के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होना बताया सुमित उर्फ बड्डे जैन निवासी बुढ़ार द्वारा मुझे उक्त वाहन में पप्पू ताम्रकार से संपर्क कर चोरी का लोहे का कबाड़ लोड कर लाने हेतु कहा गया था तो मैं कोतमा पहुँचकर पप्पू ताम्रकार से सम्पर्क कर चोरी का तकरीबन 02 टन लोहे का कबाड़ उक्त वाहन में लोड कर ले जा रहा था बताया उक्त चोरी लोहे कबाड़ के संबंध में कोई दस्तावेज पेश न करने पर चालक आरोपी संत कुमार से उक्त वाहन में लोड 02 टन माल कीमत एक 50 हजार रुपए एवं वाहन की कीमत 3 लाख रुपए कुल 350000 रुपए का जप्त कर आरोपी 1.चालक संत कुमार यादव ,2. सुमित उर्फ बड्डे जैन एवं पप्पू ताम्रकार के खिलाफ अपराध क्रमांक 444/24 धारा 303(2), 317(5), 61(2),3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया । जिसमे महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक श्री सुन्द्रेश सिंह ,उप निरी.पुष्पराज सिंह ,प्र.आर. 108 रामखेलावन यादव आर. 232 अभय त्रिपाठी ,आर.224 चक्रधर तिवारी की भूमिक सराहनीय रही ।