राजेंद्रग्राम पुलिस ने रायपुर छ.ग. से नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर परिजनों के किया सुपूर्द publicpravakta.com


 राजेंद्रग्राम पुलिस ने रायपुर छ.ग. से नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर परिजनों के किया सुपूर्द 


राजेन्द्रग्राम :- फरियादी इंद्रपाल यादव पिता स्व. नंदू यादव उम्र 40 वर्ष निवासी जुहिली थाना राजेंद्रग्राम अनूपपुर द्वारा दिनांक 14.08.24 को थाना राजेंद्रग्राम में रिपोर्ट लिखाया कि उसकी नाबालिक बालिका दिनांक 17.07.24 को घर से बिना बताये कहीं चली गयी है। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक क्र.217/24 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। साइबर सेल अनूपपुर की मदद से दिनांक 22.11.24 को पुलिस टीम भेजकर मेटल पार्क उरला जिला रायपुर छ.ग. से नाबालिक बालिका को दस्तयाब किया जाकर उसके पिता इंद्रपाल यादव को सुपुर्दग गया है।


उक्त कार्यवाही में- थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार बरकरे के हमराह स्टाफ सउनि दीपचंद्र बर्मन, महिला प्र.आर.143 शिव कुमारी,आर. 334 प्रवीण अचाले एवं साइबर सेल से आर. 423 पंकज मिश्रा शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget